×

Kannauj News: खाकी वर्दी का रौब दिखाकर ढाबा में घुसा सिपाही, संचालक से की अभद्रता, SP ने किया सस्पेंड

Kannauj News: जिले में एक नशेबाज सिपाही का हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है। यह सिपाही अपनी डयूटी के दौरान एक ढाबे पर जाकर अपनी खाकी वर्दी का रौब दिखा रहा था। तभी ढाबे वाले ने नशे में धुत इस सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 24 Dec 2023 10:57 AM IST
kannauj news
X

खाकी वर्दी का रौब दिखाकर ढाबा में घुसा सिपाही (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में एक नशेबाज सिपाही का हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है। यह सिपाही अपनी डयूटी के दौरान एक ढाबे पर जाकर अपनी खाकी वर्दी का रौब दिखा रहा था। तभी ढाबे वाले ने नशे में धुत इस सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं। पूरे मामले में डायल 112 के प्रभारी ने जांच एसपी को सौंप दी है। जिसके आधार पर एसपी ने यूपी 112 के नशे में धुत आरक्षी चालक पर अभद्रता करने को लेकर निलंबित कर दिया।

बताते चलें कि कन्नौज जिले में डायल यूपी 112 के आरक्षी चालक अवधेश कुमार नशे की हालत में एक ढाबा पर पहुंचे। जहां वह नशे में धुत होकर ढाबा संचालक के साथ अभद्रता करने लगे। जब ढाबा संचालक ने उनको अभद्र भाषा बोलने से मना किया तो वह वर्दी का रौब दिखाकर धमकी देने लगा। इस बात की शिकायत ढाबा संचालक ने एसपी को फोन करके की तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अभद्रता कर रहे सिपाही को किसी तरह गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गये।

ढाबा संचालक ने नशे में धुत सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पूरे मामले की जांच प्रभारी यूपी 112 को सौंपी। मामले में प्रारंभिक जांच सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी चालक अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को देते हुए बताया कि विभागीय कार्यवाही की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story