×

Kannauj News: बारिश ने मचाई तबाही, अगर और हुई तो आलू किसान हो जाएगा बर्बाद

Kannauj News: कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की खेती होती है जिससे करीब 90 से 95 प्रतिशत किसान आलू की खेती से जुड़ा हुआ है और अगर बारिश लगातार और हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान आलू किसान का ही होगा,

Pankaj Srivastava
Published on: 28 Dec 2024 10:41 PM IST
Kannauj News ( Pic- Newstrack)
X

 Kannauj News ( Pic- Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई देर रात बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित कर रहा है। कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की खेती होती है जिससे करीब 90 से 95 प्रतिशत किसान आलू की खेती से जुड़ा हुआ है और अगर बारिश लगातार और हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान आलू किसान का ही होगा, क्यों कि आलू में बारिश के नुकसान के साथ-साथ बढ़ रही सर्दी में पाला का प्रकोप भी फसल के लिए घातक है, जिससे आलू किसान डरे और सहमे हुए है किसानों का कहना है कि अगर पानी और गिरता है तो आलू किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। आलू के अलावा सब्जियों की फसल भी बारिश से प्रभावित हो रही है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों बारिश और सर्दी गेंहूॅं की फसल के लिए एक ओर फायदेमंद साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आलू और मटर जैसी सब्जियों के लिए नुकसानदायक भी है। किसानों का साफ कहना है कि अगर बारिश और हुई तो आलू किसान को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सर्दी में पाला गिरना भी आलू के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। किसानों का कहना है कि एक तरफ छुट्टा जानवर से फसल को बचानी पड़ रही है तो दूसरी तरफ मौसम की मार को देखते हुए दोहरी परेशानी हो रही है। 25 सालों से खेती कर रहे किसान अविनाश कुशवाहा का कहना है कि बदलते मौसम में हुई अचानक बारिश से गोभी की फसल फूल जाएगी जिससे सस्ती बिक रही है, लेकिन आलू में ज्यादा नुकसान है, क्यों कि आलू में झुलसा रोग की परेशानी है और सब्जियों में कीड़ा लगने का डर रहता है।

पानी गिरने के दो चार दिन बाद ही अब नुकसान और फायदा का पता चला जाएगा। बीज में गला लगने का डर रहता है बारिश से, नुकसान तो सभी में है मटर में बारिश होने से 80 प्रतिशत मटर चली जाती है, फली में गला भी लग जाता है। चुन्ना किसान ने बताया कि अगर बारिश और हुई तो झुलसा लग जाएगा। सबसे ज्यादा कन्नौज जिले में ही आलू होता है, किसान अनिल कुमार ने बताया कि इस बारिश से आलू और सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान है। हरिओम किसान ने बताया कि अगर और बारिश होती है तो आलू में नुकसान है, कन्नौज में आलू 95 प्रतिशत किसान करता है, पानी गिरने से ठंड और बढ़ेगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story