×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: रेप पीड़िता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Kannauj News: जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार छात्रा ने घर के अंदर कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव को फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 17 Feb 2024 2:17 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की शिकार छात्रा ने घर के अंदर कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव को फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुष्कर्म के बाद छात्रा को दी थी धमकी

पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 16 वर्षीय पुत्री ने सुने पड़े घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। तहरीर देते हुए मृतका की माँ ने बताया कि वह पति व अन्य परिजनों के साथ कानपुर अस्पताल में बीमार भाई को देखने के लिए गयी हुई थी। घर पर पुत्री व सास मौजूद थी। शुक्रवार शाम 16 वर्षीय पुत्री शौच के लिए खेतों पर गयी थी। वही गांव के ही रहने वाले दो युवक व उसे एक अन्य साथी ने मिलकर बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए भाग गए।

मृतका ने घर वापस आकर घटना की जानकारी अपनी दादी की दी तो वह दंग रह गईं। इसके बाद परिजनों को बताने के लिए पुराने घर पर चली गई। घटना से आहत छात्रा ने सुना घर देख फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों के साथ वापस आने पर शव को लटका देख कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में सीओ ओमकार शर्मा ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story