×

Kannauj News: समाजवादी पार्टी ने हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, सपा नेताओं ने सौंपी चेक

Kannauj News: कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव नें पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Jan 2024 6:12 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले के हसेरन ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव नें पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद चेक जनपद कन्नौज भेजकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जनाब कलीम खान, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, वरिष्ठ नेता कुक्कू चौहान की मौजूदगी में मृतक के भाई ठाकुर देवेंद्र सिंह को चेक प्रदान करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।

न्याय के लिए भटक रहा है परिवार

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं नें कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराध में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और मृतक शिवेंद्र सिंह के साथ हुई घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। घटना के इतने दिनों बाद भी मृतक का परिवार न्याय के लिये भटक रहा है और जनपद की पुलिस मामले की लीपापोती कर निपटाने के चक्कर में है।

समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार से माँग करती है कि पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं भाई को सरकारी नौकरी प्रदान करते हुए अपराधियों को जल्द चिन्हित कर उचित धाराओं में जेल भेजें। विदित हो कि ठाकुर शिवेंद्र सिंह पुत्र ठाकुर भूपेंद्र सिंह हसेरन ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे। दिनांक 11 नवंबर 2023 को अज्ञात द्वारा इनकी हत्या कर दी गई थी। जिसमें पीड़ित परिवार नें जिले के ही एक बड़े भाजपा नेता पर शिवेंद्र सिंह की हत्या का आरोप लगाया था।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story