TRENDING TAGS :
Kannauj News: किसानों और नौजवानों की समस्याओं को लेकर सपा प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर बोला हमला
Kannauj News: सपा नेता नवाब सिंह यादव तहसील गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने किसानों को खाद बीज न मिलने का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सपा नेता नवाब सिंह यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज छिबरामऊ तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है। वहीं सपा नेता नवाब सिंह यादव तहसील गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद उन्होंने किसानों को खाद बीज न मिलने का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है।
उन्होनें कहा कि गरीब किसान खाद बीज न मिलने के कारण परेशान हो रहा है आत्महत्या करने को मजबूर है। लेकिन भाजपा सरकार के अधिकारी गरीब किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं। बड़े किसानों को सत्ताधारी पार्टी का फायदा मिल रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब किसान के साथ हमेशा तैयार खड़ी है। किसी भी गरीब किसान के साथ नहीं होने दिया जाएगा।
सरकार को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने उपजिलाधिकारी अधिकारी से मांग की कि जहां भी अवैध तरीके से गोदाम में बिचौलियों ने खाद बीज भर रखी है। ऐसे गोदाम पर अधिकारी छापा मार कर कड़ी कार्रवाई करें। और समय रहते किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन के अधिकारी होंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों के साथ भेदभाव अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क दिखाई दे रहा है।
बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा
युवा बेरोजगार होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। भाजपा सरकार में केवल पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार को देश के अन्नदाता की फिक्र नहीं है। जबकि देश का किसान अपनी मेहनत और लगन के बदौलत खेत में फसल आकार पूरे देश का पेट भरने का काम करता है लेकिन सरकार उसके साथ ही अन्याय और अत्याचार कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी हर गरीब आदमी और किसानों के साथ खड़ी है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।