×

Kannauj News: कन्नौज पहुंची 69वें दिन निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा, मत्स्य विभाग के मंत्री हुए शामिल

Kannauj News: मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी की यात्रा को रोकने की बात को लेकर कहा कि अधिकारी भाजपा से निषाद समाज को दूर कर रहा है, भाजपा के विभीषण ने कन्नौज में पार्टी को समाजवादी पार्टी में गिरवी रखा है।

Pankaj Srivastava
Published on: 4 Feb 2025 9:02 PM IST
Kannauj News
X

कन्नौज पहुंची 69वें दिन निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा (Photo- Social Media)

Kannauj News: कन्नौज पहुँची निषाद पार्टी की यात्रा में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे मत्स्य विभाग के मंत्री संजय कुमार निषाद शामिल हुए। उन्होंने मछुआ समाज की सभी उपजातियाँ मछुआ एससी आरक्षण के लिए हो रही है लामबंद, निषाद पार्टी की यात्रा को रोकने की बात को लेकर कहा कि अधिकारी भाजपा से निषाद समाज को दूर कर रहा है, भाजपा के विभीषण ने कन्नौज में पार्टी को समाजवादी पार्टी में गिरवी रखा है। भाजपा के विभीषण निषाद पार्टी और भाजपा का गठबंधन पचा नहीं पा रहे है।

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा 69वें दिन आज जनपद कन्नौज में पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में यात्रा का जनपद में भव्य स्वागत किया गया।

यह यात्रा जनपद के निरीक्षण भवन से प्रारंभ होकर बस स्टॉप (रोडवेज, तिर्वा क्रासिंग, मकन नगर, जलालपुर पनवारा, जशोरा, जलालपुर, गुरुसायगंज, स्टेशन रोड, तेरा जाकिट चौराहा, सराय प्रयाग, रौवता मई, औराई, करमुल्लापुर (चौराहा), सिकंदरपुर, अकवरपुर, छिबरामऊ (पैदल मार्च), शौरिक तिराहा, पूजा नद्द़ा हाउस, डाकघर छिबरामऊ, सब्जी मंडी, पश्चिमी बाईपास, संत गेस्ट हाउस (अनूप कश्यप), राठौर नगर, मनिकापुर जनसभा, कुंवरपुर बनवारी तक निकाली गई।

मछुआ एससी आरक्षण जल्द ही मिल जाएगा

मंत्री संजय कुमार निषाद ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि "जनपद कन्नौज में आज हुए भव्य स्वागत से निषाद पार्टी को मध्यांचल में बड़ी सफलता मिलेगी। आज जिस प्रकार मछुआ समाज की उपजाति बाथम ने कन्नौज में स्वागत किया है उससे तो प्रतीत होता है मछुआ समाज की सभी उपजातियाँ मछुआ एससी आरक्षण को लेकर लामबंद हो चुकी है और मुझे तो प्रतीत हो रहा है अब वो दिन भी दूर नहीं है कि जब मछुआ समाज को उनके हक़-हकूक के लिए मिलने वाला मछुआ एससी आरक्षण जल्द ही मिल जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story