×

Kannauj News: राजकीय महिला अस्पताल में निर्वस्त्र होकर सोता मिला सुरक्षाकर्मी, महिला स्टाफ में मचा हड़कंप

Kannauj News: मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 Sept 2023 11:40 AM IST
Kannauj News
X

Government Women Hospital Kannauj   (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में अस्पताल के अंदर निर्वस्त्र सोते मिले सुरक्षा कर्मी को देखकर हड़कंप मच गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। स्टॉफ ने इस बात की शिकायत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की। मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि अस्पतालों में बढ़ रही घटनाओं को लेकर सभी अस्पतालों में एक-एक प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया। इसी के चलते छिबरामऊ के राजकीय महिला अस्पताल में एक सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया। जो देर रात जब महिला वार्ड में सोने पहुंचा तो उसने अपने सभी कपड़ें उतार दिए। अस्पताल के महिला वार्ड में निर्वस्त्र अवस्था में लोगों ने सुरक्षा कर्मी को सोते देखा तो भौचक्के रह गए। जब लोगों ने उसको इस हालत में देख नाराजगी जताई तो वह शराब के नशे में उल्टा-सीधा बड़बड़ाते हुए कपड़े लेकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की शिकायत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कठोर चेतावनी दी है। इसके बाद उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की भी बात कही है।

दिन रात अलग-अलग सुरक्षा कर्मी है अस्पताल में तैनात

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ में दिन और रात में अलग-अलग ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।इस क्रम राजकीय महिला अस्पताल में रात को सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी थी रात में किसी समय सुरक्षाकर्मी महिला वार्ड में जाकर निर्वस्त्र अवस्था में सो गया। वहां से स्टाफ नर्स व अन्य कर्मी निकले तो उन्होंने इस निर्वस्त्र हालत में सोता हुआ देखा। इस बीच लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने इसकी जानकारी को लेकर नाराजगी जताई इसके बाद सुरक्षाकर्मी कपड़े दुरुस्त कर वहां से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करने के बजाय महिला डिलीवरी के बाद महिलाओं को लिटाये जाने वाले वार्ड में निर्वस्त्र अवस्था में लेट गया था, वह बहुत नशे की हालत में भी था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

मामले को लेकर क्या बोले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल मिश्रा ने बताया कि रात के समय सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी के निर्वस्त्र होकर महिला वार्ड में सोने की जानकारी मिली है। यह सुरक्षा कर्मी रात के समय ड्यूटी पर तैनात था। इस मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जांच के बाद कार्यवाही भी की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story