×

Kannauj News: रेल ट्रैक पर युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Kannauj News: कक्षा 11 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Pankaj Srivastava
Published on: 3 Nov 2024 8:15 PM IST
Kannauj News (Pic- News Track)
X

Kannauj News (Pic- News Track)

Kannauj News: कन्नौज में एक युवती का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। कक्षा 11 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर उज्जैना की रहने वाली 16 वर्षीय प्रिया उर्फ ज्योति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने युवती के प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए एक युवक पर हत्या का आरोप लगााय है, तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आरोपों को देखते हुए पूरे मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिन्दुओं पर शुरू कर दी है।

पुलिस ने मौके से युवती के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका कक्षा 11 की छात्रा बताई जा रही है, जिसका प्रेम प्रसंग उसके रिश्तेदारी में सुरजीत नाम के एक युवक के साथ चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

मां ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका की मां गुड्डी ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी से कोई मनमुटाव नहीं था, ड्रेगनपुर्वा के रहने वाला सुरजीत पुत्र सियाराम रात को मोटरसाइकिल से मेरी बेटी को भगा ले गया था, उसका भाई अजीत भाभी सोनम, ड्रेगनपुर्वा, बहनोई अर्जुन मक्कापुर्वा इन सबकी साजिश है। मेरी लड़की को ले जाकर मार दिया है।

पुलिस अगर तत्काल करती कार्यवाही, तो बच सकती थी छात्रा की जान

इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है, क्यों कि अगर पुलिस सही समय पर कार्यवाही करती तो शायद मृतका की जान बच सकती थी, क्यों कि मृतका की मां गुड्डी देवी ने सदर कोतवाली में एक दिन पहले 2 नवंबर को एक शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को शाम 6 बजे मेरी लड़की कु. प्रिया उम्र करीब 16 वर्ष पानी भरने को कहकर नल पर गई थी, तभी रास्ते से उसे सुरजीत पुत्र सियाराम निवासी ग्राम डेंगनपुर्वा थाना कन्नौज जिसका मोबाइल नंबर 8303132776 है, बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया, मेरी लड़की कु. प्रिया अपने साथ माल जेवर भी ले गई है। मैने और मेरे परिजनों ने अपनी लड़की की बहुत तलाश की लेकिन कोई पता नही चला, मै थाने आई हूं, मेरी रिपोर्ट लिखने की कृपा करें।

पिता की पहले हो चुकी है मृत्यु

मृतका के एक रिश्तेदार राम विलास ने बताया कि मृतका के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी, जिसकी उम्र करीब 16 साल थी। प्रेम प्रसंग के चलते युवती का अपनी मां से मनमुटाव भी चल रहा था।

पुलिस ने दी यह जानकारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार ने बताया कि आज सुबह कन्नौज कोतवाली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि हरदोई मोड़ के पास रेलवे ट्रेक पर एक 16 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया शव जो है रेल दुर्घटना से सम्बन्धित है, जिसमें ज्योति के शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी भिजवाया गया है। युवती पास के ही गांव की रहने वाली है। इसमें परिजनों ने यह बताया कि युवती का इनके रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें परिजन शादी के लिए तैयार नही थे और इससे भी क्षुब्ध होकर युवती द्वारा आत्महत्या की बात सामने आ रही है। परिजनों द्वारा भी उक्त युवक पर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। दोनों तथ्यों की जानकारी की जा रही है। इसमें जांच की जायेगी जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story