×

Kannauj News: बहनों ने दूज खिलाकर लगाया राज्य मंत्री को टीका, मंत्री ने बहनों को दिया तोहफा

Kannauj News: कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित असीम अरुण के कार्यालय मे सुबह से ही मंत्री को टीका करने के लिए महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी, जिसके बाद मंत्री के कार्यालय पहुँचते ही महिलाओं ने मंत्री को भैया दूज खिलाकर उनको टीका किया

Pankaj Srivastava
Published on: 15 Nov 2023 9:54 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले मे भाई-बहन के प्यार का पर्व भैया दूज को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री असीम अरुण ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होने अपने मुख्यालय पर स्थित कार्यालय पर पहुँचकर बहनो से टीका करवाया। इस अवसर पर मौजूद बहनों ने मंत्री असीम अरुण को भाई दूज खिलाकर टीका किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने बहनों को उनकी रक्षा और मदद के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही, इसके साथ कार्यालय पर पहुंची सभी को सुरक्षा का वचन देते हुए उपहार भी भेंट किए है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज सदर विधान सभा क्षेत्र से विधायक व राज्य मंत्री असीम अरुण को भैया दूज पर्व पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में एक साथ भाई दूज खिलाने उनके कार्यालय पर पहुंची। महिलाओं ने मंत्री असीम अरुण को टीका करने के बाद भैया दूज खिलाया।


इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने महिलाओं को स्नेह के साथ बहनों की सुरक्षा का वचन देते हुए उपहार भी भेंट किए। देखते ही देखते मंत्री असीम अरुण के कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित उनके भाजपा कार्यालय पर मंत्री को टीका लगाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।


बहनो से क्या बोले मंत्री असीम अरुण

कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित असीम अरुण के कार्यालय मे सुबह से ही मंत्री को टीका करने के लिए महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी, जिसके बाद मंत्री के कार्यालय पहुँचते ही महिलाओं ने मंत्री को भैया दूज खिलाकर उनको टीका किया। इस अवसर पर मंत्री ने महिलाओं को अपनी बहन के रूप मे एक वचन दिया कि वह उनकी हर प्रकार से मदद के लिए खड़े रहेंगे जो भी बहन उनको किसी भी परेशानी या मुश्किल मे उनसे मदद मांगेगी वह हर संभव मदद करने को तैयार है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story