TRENDING TAGS :
Kannauj News: सपा जिलाध्यक्ष का आरोप, जानबूझकर स्लो किया जा रहा मतदान
Kannauj News: कन्नौज में मतदान के बीच सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यादव और मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर मतदान स्लो कर दिया गया है।
Kannauj News: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान मिल रही शिकायतों को लेकर सपा सुप्रीमो और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने 4 बजे से पहले ही जिले में दस्तक दे दी। अपने लाव–लश्कर के साथ पहुंचे अखिलेश के पीछे जनता दीवानी हो गई‚ जिधर वह जा रहे हैं उधर ही जनता की भीड़ देखने को मिल रही है। जहां–जहां जिस–जिस बूथ पर उनको शिकायतें आ रही थी‚ अखिलेश ने हर बूथ का दौरा किया‚ सौरिख‚ छिबरामऊ‚ तालग्राम‚ हसेरन‚ समधन‚ जलालाबाद और कन्नौज शहर सभी जगहों पर अखिलेश यादव ने पहुंचकर जानकारी की। अखिलेश यादव इस दौरान वह बोले कि मेरी जनता से अपील है‚ जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करें और बेइमानों से देश को बचाये।
सपा जिलाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
कन्नौज के मुस्लिम इलाकों में जब हमारी टीम बूथ पर पहुंची तो मतदाता शांत पूर्वक वोटिंग करते मिले‚ लेकिन इस पोलिंग बूथ पर लगी लाइनों में भीड़ काफी देखने को मिली। पोलिंग स्लो हाेने की वजह से लोग परेशान भी थे। शहर के मुख्य मुस्लिम पोलिंग बूथ नं०– 304 पर भी नजारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला‚ जहां शासन प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्वक वोटिंग चल रही थी। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खां भी इस पोलिंग पर अपना वोट डालने पहुंचे‚ तभी मौके पर मौजूद पुलिस के आलाधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की‚ जिसके बाद उन्होंने उनको यह बताया कि वह वोट डालने आये हैं। इस बात पर उनको वहां से जाने दिया। वोट डालने के बाद जिलाध्यक्ष कलीम खां से जब हमारी टीम ने उनसे खास बातचीत की तो उन्होंने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये।
नहीं सुन रहे डीएम-कप्तान
सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि यहां जो है शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रही है‚ कोई दिक्कत नहीं है‚ लेकिन एक बूथ तेरारागी है जो जलालाबाद ब्लाक में पड़ता है। वहां पर बीजेपी के लोग बूथों पर घुस रहे हैं‚ और लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। कहीं न कहीं लाठियां चला रहे हैं और जो वोटर है वहां पर खासतौर पर मुस्लिम और यादव है। उसको वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। प्रशासन खामोश है न ताे वहां पर डीएम साहब को दिख रहा है और न एसपी साहब को दिख रहा है। दिख रहा है केवल मुस्लिमाें के बूथ दिख रहे हैं‚ यादवों के बूथ दिख रहे हैं। बाकी कहीं पर भी जो नंगा नाच हो रहा है न तो डीएम को दिख रहा है और न कप्तान साहब काे दिख रहा है।
जानबूझकर स्लो किया जा रहा है मतदान
मतदान को जानबूझकर स्लो किया जा रहा है‚ कई ऐसे बूथ है‚ जहां पर जानबूझकर स्लो किया जा रहा है। जब एक आदमी वोट डालकर बाहर निकल जाता है। तब उसके बाद में दूसरे काे बुलाया जाता है‚ यह जानबूझकर किया जा रहा है जो मुस्लिम बूथ है और यादवों के बूथ है। उसमें इस तरह की हरकतें हो रही हैं। प्रशासन का नंगा नाच हुआ है। शराब से लेकर हर चीज बांटी गयी है। और पुलिस को नहीं दिख रहा है। जब कि इस बात की सूचना हम लोग अधिकारियों को देते रहे और लिखित में भी भेजते रहे।