×

Kannauj News: तेज रफ्तार डम्फर ने सड़क किनारे खड़े माँ बेटों को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Kannauj News: तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से मां सहित दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया तो वही तीन शव एक साथ देख गांव में मातम छा गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Nov 2023 6:46 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले में मोटरसाइकिल से परिवार सहित घर वापस आते समय एक तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से मां सहित दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया तो वही तीन शव एक साथ देख गांव में मातम छा गया। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

आपको बताते चलें कि सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम परौर निवासी सुरजीत शाक्य पुत्र प्रहलाद सिंह अपनी पत्नी नीलम उम्र 30 वर्ष व 10 वर्षीय बेटे आयूष एंव 5 वर्षीय बेटे असीत के साथ जनपद मैनपुरी के मनी नगला अपनी बहिन घर गए हुए थे। घर वापस आते समय रामनगर में बच्चों के लिए सामान खरीदने लगे तभी तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क के किनारे खड़े माँ सहित दोनों बेटों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे तीनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और डम्पर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

मचा कोहराम

हादसे के बाद माँ सहित दोनों बेटों के गाँव मे लाया गया जहां शव देखते ही परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया तो वहीं एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गाँव में मातम छा गया। परिवार मे चीख-पुकार सुनकर गाँव के लोग एकत्र हो गए और परिवार के लोगों को ढांढस बँधाया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर को पकड़ लिया गया है जिसको कब्जे मे लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story