TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: कड़कती बिजली और झमाझम बारिश के बीच रोहिणी नक्षत्र में जन्में माखन चोर

Kannauj News: जिधर देखो उधर प्रभु के आगमन को लेकर लोगों में भक्ति की आस्था साफ नजर आ रही थी। सायं होते ही चहुंओर मेले जैसा नजारा नजर आने लगा था।

Pankaj Srivastava
Published on: 27 Aug 2024 4:30 PM IST
Sri Krishna Janmashtami Rohini Nakshatra thundering lightning and heavy rain
X

कड़कती बिजली और झमाझम बारिश के बीच रोहिणी नक्षत्र में जन्में माखन चोर: Photo- Newstrack

Kannauj News: माखन चोर कन्हैया प्रभु योगेश्वर श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिर्वा, छिबरामऊ, गुरसहायगंज, कन्नौज, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों, सहित जिले भर में सुबह से ही प्रभु के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। घरों से लेकर मंदिरों और कई सार्वजनिक स्थानों को आकर्षक झांकियों से सजाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर मिष्ठान, तरह तरह के व्यंजन, चन्नामृत, पंजीरी, पुआ, सहित तमाम प्रकार के भोग प्रभु को अर्पण करने को बनाये गये थे।

मंदिरों और घरों में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

जिधर देखो उधर प्रभु के आगमन को लेकर लोगों में भक्ति की आस्था साफ नजर आ रही थी। सायं होते ही चहुंओर मेले जैसा नजारा नजर आने लगा था। तिर्वा नगर के मोहल्ला सुभाष नगर में स्थानीय लोगो ने सजीव राधा कृष्ण की झांकी का कार्यक्रम भी प्रस्तुत कराने के अलावा आकर्षक झांकी भी सजाई। मंदिरों में भी प्रभु जन्म के कार्यक्रम होते नजर आये। लोगों के बीच छोटे छोटे बच्चे कान्हा का वेश धरे जैसे अपनी अनुपम छटा को अलग ही बिखेरते हुये नजर आ रहे थे।


स्कूलों में भी कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आखिर वह घड़ी आई तो चंद मिनट पहले से ही पूजा पाठ का दौर शुरू हो चला। प्रभु को गंगाजल, शहद, दूध, दही, आदि से शाही स्नान कराकर सजाते हुये अंग वस्त्र पिनहाये गये। इसके बाद प्रतीकात्मक फल खीरे को प्रभु के जन्म का समय होते ही काटा गया। इस बीच शंख और घंटों वाद्य यंत्रों की धुनों पर जैसे आसमान गूंज सा उठा, नंद के आनंद भयो, जय यशोदा लाल की, हांथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की,, आदि गीतों पर लोग थिरकते हुये नजर आ रहे थे।

रोहिणी नक्षत्र होने के अलावा रिमझिम बारिश और कड़कती बिजली के बीच माखन चोर कन्हैया का जन्मोत्सव विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ मनाया गया। प्रभु के जन्म के बाद भक्तों को जगह जगह प्रसाद का भी जमकर वितरण किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। देर रात तक जगदीश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story