×

Kannauj News: थाना दिवस पर लगी फरियादियों की लाइन, एसपी ने बनाई पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम

Kannauj News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें राजस्व और पुलिस के अधिकारियों की ज्वाइंट टीम बनाई जाती है और इसके बीच जो भी समस्याएं आती है।

Pankaj Srivastava
Published on: 23 Dec 2023 3:55 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack) 

Kannauj News: जनपद में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व राजस्व की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर मामले का निस्तारण किया। पुलिस ने कई शिकायतों को मौके पर निस्तारित होनी थी, उनको सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कर दिया। वहीं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण नही हो सका। जिसको लेकर पुलिस ने राजस्व टीम के साथ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा है।

आपको बताते चलें कि शनिवार को थाना दिवस के दौरान सुबह से ही फरियादियों की लाइन लगने लगी थी। जिसमें ज्यादातर फरियादी जमीन विवाद से सम्बंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसको पुलिस विभाग ने राजस्व टीम के साथ मौके पर ही निस्तारण करते हुए मामला शांत करा दिया लेकिन कई शिकायतें ऐसी थी जिसका निस्तारण मौके पर ही होना था। जिसको लेकर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में मौके पर भेजा गया। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही फरियादियों की सभी शिकायतों का निस्तारण कर उनको संतुष्ट कर दिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें राजस्व और पुलिस के अधिकारियों की ज्वाइंट टीम बनाई जाती है और इसके बीच जो भी समस्याएं आती है। उनका संयुक्त रूप से निस्तारण कराया जाता है। जिसमें राजस्व सम्बन्धी या पुलिस की जहां पर आवश्यकता होती है, उस तरह से प्राब्लम को साल्व किया जाता है। जब यह ज्वाइंट टीम मौके पर जाती है तो करीब मामले का निस्तारण कराते हुए संतुष्ट किया जाता है। आज भी कई शिकायतें आईं है जिसमें ज्वाइंट टीम बनाकर भेजी गयी है। जनपद के सभी थानों में आज थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसमें ज्वाॅइन टीम भेजी जाती है और शिकायतों का निस्तारण किया जाता है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story