Kannauj News : फांसी के फंदे से झूलता मिला चौकीदार का शव

Kannauj News : कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली में तैनात एक चौकीदार का शव पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला तो हड़कंप मच गया। कोतवाली तिर्वा के गांव लिलुइया निवासी 42 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र रामेश्वर चौकीदार था।

Pankaj Srivastava
Published on: 20 Aug 2024 12:37 PM GMT
Kannauj News : फांसी के फंदे से झूलता मिला चौकीदार का शव
X

Kannauj News : कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली में तैनात एक चौकीदार का शव पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला तो हड़कंप मच गया। कोतवाली तिर्वा के गांव लिलुइया निवासी 42 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र रामेश्वर चौकीदार था।

मंगलवार की सुबह उसका शव उसके घर से करीब दो सौ मीटर दूर श्री नरायण के खेत में शीशम के पेड़ से लुंगी के सहारे लटकता मिला। सुबह नित्यक्रिया को निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस के अलावा मृतक के परिजनों को भी दी गई।मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब शव देखा तो रोने चिल्लाने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुये मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे दिया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चौकीदार के परिजनों का कहना था कि उसकी हत्या हुई है और इसको लेकर काफी समय तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस के समझाने और जांच के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की सहमति परिजनों ने दी। मृतक चौकीदार का शव जिस कंडीशन में मिला वो सवालिया निशान भी खड़ा कर रहे थे। मृतक के पैर जमीन से सेट हुये, जीभ बाहर निकली हुई थी। जबकि जिस पेड़ से फांसी लगाई गई वो भी बड़ा नहीं था। इसी कारण मृतक के परिजन अनहोनी घटना की आशंका जता रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि चौकीदार नशे का आदी था, और पहले भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर चुका था।

बता दें कि मृतक के परिवार में पत्नी 40 वर्षीय कुसमा देवी, एक पुत्र अहिवरन (10) के अलावा 6 पुत्रियां सरिता देवी (22) (विवाहित),नन्हीं देवी (14), बिट्टा देवी (11), पूनम (9), पिंकी (7), शिल्पी (5) हैं। घटना के बाद परिजनों का रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story