×

Kannauj: चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन चोर सहित एक नाबालिग पुलिस गिरफ्त में, लाखों का माल बरामद

Kannauj: छिबरामऊ क्षेत्र के मोहल्ला जेरकिला निवासी पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी जिनका वर्तमान पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड के सामने थाना छिबरामऊ कन्नौज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

Pankaj Srivastava
Published on: 1 April 2025 4:59 PM IST
kannauj news
X

kannauj news

Kannauj News: जिले में चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने जिले के थाना छिबरामऊ अंतर्गत हुई तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। तीनो घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तों सहित एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण (वजन करीब 90 ग्राम सोना व 1,350 ग्राम चांदी) अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये व 80 हजार रुपए नकद बरामद किए है।

बताते चलें कि 26 जनवरी को थाना छिबरामऊ क्षेत्र के मोहल्ला जेरकिला निवासी पवन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी जिनका वर्तमान पता कैलाश पर्वत के पास जनता कोल्ड के सामने थाना छिबरामऊ कन्नौज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। इसी तरह 16 फरवरी को प्रसूल पाठक पुत्र मदनलाल निवासी राजीव गांधी नगर जिला फर्रूखाबाद हाल पता राजू लोचन मिश्रा का मकान कस्बा छिबरामऊ कन्नौज के घर अज्ञात चोर ने उनके किराये के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व रूपये चोरी कर ले गए थे।

जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था और फिर चार मार्च को को तहला इदरीश पत्नी मुमताज अहमद निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने भी अज्ञात चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ में अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजीकृत कराया था, पुलिस तीनों चोरी की घटनाओ को लेकर सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी साक्ष्य की मदद से खुलासा करने में जुट गयी।

एसपी ने चोरी की तीन घटनाओं की दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने तीनों चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए बताया कि एक अप्रैल को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सलेमपुर के पास से तीन अभियुक्त आफताब पुत्र मुख्तियार उर्फ राजू निवासी नई बस्ती जेर किला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज व आर्यन पुत्र सुशील सिंह राठौर निवासी तिवारीयान कस्बा व थाना छिबरामऊ हाल पता दायमगंज छिबरामऊ जिला कन्नौज एवं हिमांशु राठौर पुत्र आजाद राठौर निवासी मोहल्ला नबाव दिलावरगंज थाना मऊदरवाजा जिला फर्रूखाबाद सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से एक चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोड़ी चांदी की पायल , 3 सोने की चैन, 3 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के हथफूल, एक जोड़ी चांदी की करधनी, एक जोड़ी सोने के सुई धागा, एक जोड़ी सोने के झाले, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी सोने के मंगलसूत्र, सहित 80 हजार रुपये नगद व चोरी करने के उपकरण एवं अभियुक्त आफताफ व आर्यन के कब्जे से एक -एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ व दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए है।

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कबूल की घटनाएं

पकडे गए तीनों शातिर चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग घूम फिर कर सूनसान व तालाबन्द घरों की जानकारी कर चिन्हित कर उन्ही घरों से चोरी कर लेते हैं। चोरी करते समय दो लोग बाहर खडे रहते है और दो लोग घर के अन्दर चोरी कर लेते है और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है। हम लोगों ने 26 जनवरी 2025 की रात्रि को जनता कोल्ड स्टोर के पास बने कैलाश पर्वत मकान का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे और 11 फरवरी 2025 को राजू लोचन मिश्रा के मकान का भी दरवाजा तोड़कर उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 4 मार्च .2025 को मो0 सैय्यदवाडा से नगदी व सोने चांदी व जेवरात चोरी किये थे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story