TRENDING TAGS :
Kannauj News: जैन मंदिर कार्यालय से ढाई लाख की चोरी से मचा हड़कंप, सीसीटवी में कैद हुआ चोर, पुलिस तलाश में जुटी
Kannauj News: सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल छिपट्टी स्थित जैन मंदिर के कार्यालय में बीती रात एक चोर ने करीब ढाई लाख रुपये की नकदी चुराकर चोरी की घटना का अंजाम दिया। सुबह जब लोगों ने मंदिर के दरवाजे का कुण्डा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया।
Kannauj Crime (photo: social media )
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात एक चोर ने जैन मंदिर कार्यालय की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर के दरवाजे का कुंडा टूटा देखा तो चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस मौके से वापस लौट गयी तो वहीं मंदिर समिति के लोगोें को कहना है कि मंदिर की तिजोरी से चोर ने करीब ढाई लाख की नकदी चुराई है, जिसको ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल छिपट्टी स्थित जैन मंदिर के कार्यालय में बीती रात एक चोर ने करीब ढाई लाख रुपये की नकदी चुराकर चोरी की घटना का अंजाम दिया। सुबह जब लोगों ने मंदिर के दरवाजे का कुण्डा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौकेे पर जांच-पड़ताल के बाद पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।
घात लगाकर हुई चोरी का सीसीटीवी में माल ले जाते दिखा चोर
चोरी की घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमें एक नकाबपोश चोर चोरी का माल एक गठरी में भरकर जाते हुए दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गयी है। जैन मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह घात लगाकर पहले से यह जानकारी किए हुए था कि इस समय अधिक रुपया है क्यों कि 30 सितंबर को हमारे इस मंदिर में पर्व का समापन हुआ था, जिसमें दान के मार्फत हमारे पास मंदिर में कैश आया था। चूंकि दूसरे दिन संडे था और आज 2 तारीख को भी बैंक बंद था गांधी जयंती के अवसर पर इसलिए वह पूरा पैसा वहीं पर रखा था जो किसी ने घात लगाकर तिजोरी तोड़कर सारा पैसा पार कर दिया।
मौके पर नहीं पहुंचे आलाधिकारी
मंदिर समिति के महामंत्री संजीव कुमार जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन जैन मंदिर हैं और मंदिर के ठीक सामने जैन कार्यालय है। इसके बावजूद पुलिस की गश्त इधर नहीं है। अगर पुलिस की गश्त होती तो शायद यह घटना नहीं हो पाती। इस बात की लिखित सूचना थाना प्रभारी को भेजी जिसके बाद वहां से एक एसआई भेजा गया था, जिन्होंने अपनी जांच करके वापस लौट गये। इतनी बड़ी घटना शहर के बीचों-बीच हुई है। पुलिस के आलाधिकारियों को यहां आना चाहिए लेकिन कोई नहीं आया है।