×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: रिटायर्ड अध्यापक के घर 10 तोला सोना सहित लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Kannauj News:सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती बालापीर की रहने वाली मीना के घर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी की। सुबह जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुंचे मीना के देवर मुमताज आलम ने बताया कि हमको जानकारी हुई कि भाभी के घर का ताला टूट गया है।

Pankaj Srivastava
Published on: 28 Sept 2023 8:56 PM IST
Theft of lakhs including 10 tola gold from the house of retired teacher, police engaged in investigation
X

 कन्नौज में रिटायर्ड अध्यापक के घर 10 तोला सोना सहित लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी: Photo-Newstrack

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक सेवानिवृत्त अध्यापक के घर पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये का माल पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी होती ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। तो वहीं परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 10 तोला सोना सहित करीब ढाई लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती बालापीर की रहने वाली मीना के घर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी की। सुबह जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुंचे मीना के देवर मुमताज आलम ने बताया कि हमको जानकारी हुई कि भाभी के घर का ताला टूट गया है। हम जेरकिले मोहल्ले में रहते है तो यहां आकर देखा तो ताला टूटा पड़ा है और सामान सारा बिखरा पड़ा है। वह घर पर थी नहीं उनकी तबीयत खराब है तो वह जांच कराने लखनऊ गयी हुई हैं। अब जब आयेंगी तो देखेंगी।

ढाई लाख रुपये सहित 10 तोला सोना चोरी

मीना सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। जो बीमार होने के कारण टाइफाइड की जांच कराने लखनऊ गई थीं। इसी दौरान उनके घर में चोरों ने चोरी कर लाखों का माल पार कर दिया। मीना के देवर मुमताज आलम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी भाभी से बात हुई है उनका कहना है कि घर में करीब ढाई लाख रुपये के साथ 10 तोला सोना रखा हुआ था, जिसके चोरी होने की आशंका है। आगे जब भाभी लौट कर आएंगी तो वह पूरी जानकारी देगी।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर में बिखरा हुआ सामान देखकर मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही इस बात की सूचना मीना को देते हुए उनसे भी फोन से पूछताछ की है और क्या-क्या सामान रखा हुआ था उसकी जानकारी भी की है। कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल की गयी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story