×

Kannauj News: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लाखों की चोरी, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

Kannauj News: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक का कीमती सामान चोरी कर लिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 4 Nov 2023 2:02 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लाखों की चोरी (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। चोर बड़ी ही आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। शनिवार को भी अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक का कीमती सामान चोरी कर लिया। जब दुकान स्वामी को घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। सुबह होते ही चौकी पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोरों ने बोला धाबा

नादेमऊ कस्बा के मार्केट में राजीव इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर लगा गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। दुकान स्वामी राजीव सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो गेट का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उसने देखा दुकान से महज कीमती सामान इनवर्टर बैटरी पंखा तार स्टेबलाइजर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दुकानदार राजीव ने करीब लाखों रुपए के सामान की चोरी होने की भी बात कही है।

चौकी से चंद कदम की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोरी

बताते चलें चौकी से महज की दूरी पर राजीव इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर अज्ञात चोरों ने बीती रात गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गया है। अब देखना होगा पुलिस किस तरह कस्बा में हुई चोरी का खुलासा करती है।

चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को दिया प्रार्थना पत्र

राजीव इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुई चोरी का राजीव ने कस्बा चौकी प्रभारी ब थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार राजीव ने बताया अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं। कस्बा में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story