Kannauj News: डकैती की योजना बनाकर निकले थे घटना को अंजाम देने, पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Kannauj News: डकैती की योजना बनाकर निकले डकैतों को इंदरगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़कर डकैती की योजना को बिफल कर दिया। औरैया जिले के 6 डकैतों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 8 Sep 2024 2:22 PM GMT
They had planned a robbery and set out to execute it, police arrested 6 miscreants
X

डकैती की योजना बनाकर निकले थे घटना को अंजाम देने, पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में डकैती की योजना बनाकर निकले डकैतों को इंदरगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ कर डकैती योजना को बिफल कर दिया। औरैया जिले के 6 डकैतों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया, इसको लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इससे पूर्व तिर्वा क्षेत्र में भी इन लोगों ने अटैक किया था और कुछ दिन पूर्व इंदरगढ़ क्षेत्र में शराब ठेके के कर्मचारी से लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। सभी बदमाश औरैया जिले के रहने वाले हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

डकैती की योजना बनाने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि कई कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दगढ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बनाने वाले शातिर किश्म के 6 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान कटैया पुल के पास कार जाइलो गाडी नं0 UP78DX6715 को संदिग्ध होने पर रोका गया तो जाइलो गाड़ी में बैठे 06 व्यक्तियों मिले जिनके पास तमंचे, कारतूस, डंडे, काले कपड़े आदि थे। इन्हे हिरासत में लिया गया जिनके से जानकारी हुई की यह रात्रि में घटना करने के निकले हुए है। इन पर डकैती की योजना बनाने का अभियोग थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 241/24 धारा 310(4)/310(5) पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ मोनू पुत्र राजकिशोर शुक्ला उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जनपद औरैया, कमलेश कुमार पुत्र रामसनेही उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, बबलू राठौर पुत्र होरीलाल राठौर उम्करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, सोबरन सिंह पुत्र अशर्फीलाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, करन सिंह पुत्र जयप्रकाशउम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया है।

मारपीट कर एक सेल्समैन से उसका बैग छीन लिया था

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला व बबलू राठौर, सोरबन सिंह व करन सिंह उपरोक्त ने बताया कि 8 अगस्त को हम चारों लोग दो मोटर साइकिलों से बेलामऊ सरैया गये थे औऱ शराब के ठेके के सेल्समैनों से मारपीट कर एक सेल्समैन से उसका बैग छीन कर भाग गये थे जिसमें करीब 17,500 रुपये मिले थे जो हम चारों ने आपस बाँट लिये तथा दिनांक 30/07/2024 को हम चारों व्यक्ति अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला व बबलू राठौर, सोरबन सिंह व करन सिंह ने तिर्वा में इन्दरगढ़ रोड बने एक मकान की छत पर चढकर घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था लेकिन घर वालों के विरोध के कारण हम लोग बिना कुछ लिये मौके से भाग गये थे।

अभियुक्तगणों के कब्जे से दो तंमन्चा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 मोबाइल फोन, एक अदद आरी लोहा काटने वाली, एक प्लास व एक पेंचकस व एक कार गाडी जाइलो नंबर UP78DX6715, 4 डन्डा व कुल नकद 5,880 रुपये तथा गाड़ी के पीछे वाली सीट से 3 गमछा काले रंग के , एक अदद रूमाल सफेद रंग के बरामद हुऐ । गिरफ्तार अभियुक्तगण अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ मोनू पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 32 वर्ष, अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 29 वर्ष, कमलेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 40 वर्ष, बबलू राठौर पुत्र होरीलाल राठौर निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 22 वर्ष, सोबरन सिंह पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष, करन सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story