Kannauj News: चोरों ने दो घरों मे लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, काटे तीन ताले

Kannauj News: रात में चोरों ने ताले तोड़कर घर में घुस गए। सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा। तब उनकी सूचना पर वह घर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था।

Pankaj Srivastava
Published on: 27 Aug 2024 9:24 AM GMT
Kannauj News
X

मौके पर पहुंची पुलिस (Pic: Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दो घरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर व रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक घर से चोरों ने नगदी रिवाल्वर व कारतूस ले उड़े हैं। घर में सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।

ये चीजें हुई चोरी

छिबरामऊ विशुनपुर में सरिता त्रिपाठी विमल के घर में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सरिता त्रिपाठी आवास विकास कालोनी में अपने भाई योगेश तिवारी के घर गई थीं। घर में ताला लगा था। रात में चोरों ने ताले तोड़कर घर में घुस गए। सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा। तब उनकी सूचना पर वह घर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर कमरे में सामान बिखरा था। सरिता त्रिपाठी ने बताया कि वह प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ नर्स है। चोर घर में रखे 80 हजार रुपये, दो चेन, चार अंगूठी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी झुमकी, एक मटर माला व एक जोड़ी टाप्स चोरी कर ले गए हैं।

काटे तीन ताले

वहीं दूसरी घटना में बहवलपुर रोड किदवई नगर निवासी विवेक कुमार द्विवेदी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विवेक कुमार ने बताया है उनका परिवार कानपुर में रहता है, वह कानपुर चले गए थे। मकान में ताला लगा था। वहीं पुलिस को प्रार्थना पत्र में उन्होंने चार युवकों के नाम लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि घर में घुसे चार युवकों ने घर में लगे सीसी कैमरे तोड़ दिए। तीन ताले काटकर रिवाल्वर, 116 कारतूस, 55 हजार रुपये, छह बैनामा, बैंक पासबुक व चेक सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। जानकारी होने पर वह घर पहुंचे। इससे पहले भी आरोपितों ने मारपीट कर रिवाल्वर छीनी थी। उस समय तत्कालीन सीओ छिबरामऊ ने इसे वापस कराया था। आरोपितों ने उन पर अपहरण का फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था। उसमें समझौता कराया गया था। पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को तहरीर दी।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story