×

Kannauj News: तीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, दानपात्र से कैश उड़ाया

Kannauj News: ऐतिहासिक मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र है। प्रतिदिन भोर मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलते और रात को आरती के साथ बंद होते हैं। देर रात चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 22 Jan 2025 8:16 AM IST
Kannauj News: तीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, दानपात्र से कैश उड़ाया
X

तीन मंदिरो को चोरों ने बनाया निशाना  (फोटो: सोशल मीडिया )

Kannauj News: कन्नौज जिले में चोरों ने तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाकर धावा बोल दिया। चोर दानपात्र से कैश चोरी करके फरार हो गये। प्राचीन मंदिरों में चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस की फॉरेन्सिक टीम ने मंदिर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस की गश्त पर भी स्थानीय निवासी सवाल खड़े कर रहे हैं।

कड़ाके की सर्दी के बीच चोरों ने तीन प्राचीन मंदिरों को निशाना बनाया। चोर यहां से दानपात्र तोड़कर चढ़ावा व मूर्तियों के जेवरात समेट ले गये। एक साथ तीन मंदिरों से चोरी से भक्तों में आक्रोश भड़क गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की पड़ताल की।

घटना से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए

कन्नौज जिले के सौरिख रोड पर कालिका देवी का महाभारत कालीन मंदिर है। ऐतिहासिक मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र है। प्रतिदिन भोर मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलते और रात को आरती के साथ बंद होते हैं। देर रात चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घटना से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके साथ डीवीआर भी ले गये। चोर देवी मां भगवती के जेवरात, घंटा, दानपात्र से चढ़ावा समेट ले गये। इसी तरह सौरिख रोड के ही बहवलपुर रोड पर बगिया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर के छोटे गेट की जाली काट कर अंदर घुस गये। यहां मंदिर का कीमती सामान व दानपात्र का चढ़ावा पार कर दिया। जीटी रोड पर अकबरपुर के पास सिद्धेश्वर मंदिर से घंटा ले गए। एक साथ तीन मंदिरों से चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी।


सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो ताले टूटे देख उन्हे चोरी की जानकारी हुई। इसी तरह सिद्धबाबा मंदिर से कैश सहित मां की प्राचीन मूर्ती के जेवर व आंख निकाल ले गये। सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके रौंगटे खड़े हो गये। एक महिला तो मां की प्रतिमा का हाल देख फूट फूटकर रोने लगी। स्थानीय निवासी चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। तीन मंदिरो में चोरी के मामले को गंभीरता से ले एसपी ने एसओजी और फॉरेन्सिक टीम को जांच में लगाया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story