×

Kannauj: चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, करीब 8 लाख का माल किया पार, मचा हड़कंप

Kannauj: जिले में चोरों ने सर्राफा और शराब की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 8 लाख रुपये का माल पार कर दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 14 Dec 2023 12:15 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में चोरों ने लगातार दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें सर्राफा और शराब की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब 8 लाख रुपये का माल पार कर दिया। चोरी की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें जानकारी हुई कि चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी साथ ले गए है। पुलिस ने मौके पर फॉरेसिंक टीम के साथ साक्ष्यों को एकत्र कर चोरों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुट गयी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानीमऊ में ठठिया-नेरा मार्ग पर सुल्नापुर गांव निवासी विपिन ठाकुर की सराफा की दुकान है, जिसपर देर रात चोरों ने धावा बोलकर दुकान का ताला तोड़ दिया, जिसके बाद दुकान से 50 ग्राम सोना, ढाई किलोग्राम चांदी, एक लाख कीमत के गांठ में रखे जेवर व 45 हजार रुपये की नकदी चोरी करने के बाद दूसरी घटना को अंजाम दिया। जहां चोरों ने रेलवे रोड पर स्थित मोहल्ला लाला मिश्र निवासी अभय कुमार गुप्ता की अंग्रेजी शराब दुकान को निशाना बनाया।

चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये की शराब और 10 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी के दौरान चोरों ने भी सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर साथ ले गए। इसके बाद चोरों ने पास में ही शराब की दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया। शोरगुल सुनकर पड़ोस में रहने वाले मनोज पाल की नींद टूट गई। शटर तोड़ता देख उन्होंने शोर मचा दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गए। चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने बताया सर्राफा और अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story