×

Kannauj News: पुलिस ने चोरी के मामले में की कार्रवाई, शातिर चोर गिरफ्तार

Kannauj News: पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से सोने और चांदी सहित चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ मे उसने कई चोरी की घटनाएं कबूल की है।

Pankaj Srivastava
Published on: 15 Oct 2023 5:38 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले मे पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से सोने और चांदी सहित चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ मे उसने कई चोरी की घटनाएं कबूल की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शातिर किस्म का अभियुक्त है जिसके खिलाफ चोरी के कई मुक़द्दमे दर्ज है, जिसकों छिबरामऊ क्षेत्र के कछपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज डॉ0 अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे सहित छिबरामऊ कोतवाली राधेश्याम के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नगला कुन्दन थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम कछपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरतार अभियुक्त के पास से चोरी किये हुये दो जोडी तोडिया सफेद धातु, दो चांदी के सिक्के व एक सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस ने इसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुये गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय माननीय न्यायालय भेजा गया ।

चोरी की घटना को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे ने बताया कि स्थानीय छिबरामऊ थाने पर गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ मु0अ0सं0 576/2023 धारा 457/380 भा0द0वि से सम्बन्धित मुक़द्दमा दर्ज था, जिसमे यह वांछित था, जिसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है और इसको विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story