TRENDING TAGS :
Kannauj News: ट्रैक्टर और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
Kannauj News: कन्नौज जनपद में ओमनी कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिस (Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले में ट्रैक्टर और ओमनी कार की भिड़ंत हो गयी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तीन युवक घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक औरैया जनपद के थाना बेला के गांव छैरी निवासी सौरभ पुत्र रविंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष अपनी बुआ के घर भण्डारे की दावत में शामिल होने के लिए सौरिख थाना क्षेत्र के गांव नगला तेज में अपने साथी रोहित पुत्र सियाकुमार उर्फ राजू उम्र 20 वर्ष व अंकित ,शिवम के साथ ओमनी कार से आए हुए थे। किसी कार्य से सौरिख आते समय नादेमऊ सौरिख मार्ग पर ग्राम डढ़अन नगला के पास बरमदेव के पास सौरिख की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे ओमनी कार सवार रोहित, सौरभ, अंकित व शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया तथा सौरभ को तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही परिजनों को कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के दो भाई व बहन थे। मृतक की माँ रूपा का रो रो कर बुरा हाल है।
दावत में शामिल होकर वापस आते समय हुआ हादसा
रिश्तेदारी में दावत में शामिल होने आये ओमनी कार सवार युवक किसी कार्य से सौरिख बाजार जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में हादसे के शिकार हो गया। हादसे मं तीन युवक घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया।