TRENDING TAGS :
Kannauj News: फिल्मी सीन की तरह यातायात सुरक्षा माह शुरुआत, यमराज ने दिखाया मौत का ख़ौफ, बांटे हेलमेट
Kannauj News: शासन और प्रशासन की तरफ से लगातार पूरे साल चेकिंग अभियान से लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही के चलते लाखों जान प्रतिवर्ष चली जाती हैं।
Kannauj News
Kannauj News: सड़क पर पुलिस के बड़े अधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ यमराज और लोगों की इकट्ठा भारी भीड़ और इन सबके सामने सड़क पर आ रहे बाइक सवार को हाथ में गदा लिए रोकते यमराज और फिर उससे हेलमेट को लेकर पूछताछ करते यमराज। आप भी सोच रहे होंगे कि यह कोई फिल्मी शूटिंग सीन है। तो हम आपको बता दें कि यह किसी फिल्म का सीन नहीं है बल्कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कन्नौज पुलिस ने यमराज के किरदार को जीवंत करते हुए एक नया तरीका निकाला है।
बताते चलें कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार जान जाने के बावजूद भी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। शासन और प्रशासन की तरफ से लगातार पूरे साल चेकिंग अभियान से लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही के चलते लाखों जान प्रतिवर्ष चली जाती हैं।
ऐसे में यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कन्नौज पुलिस ने अपने इस अभियान की शुरुआत यमराज के साथ की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल के साथ यमराज ने सड़क पर चल रहे वाहन सवारों को रोककर जागरूक किया और साथ ही बिना हेलमेट के निकले बाइक सवारों को हेलमेट देकर उनको चेतावनी दी कि यदि आप हेलमेट चला कर नहीं चलेंगे तो हम हैं यम, फिर हम आपको अपने साथ ले जाएंगे।
एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 1 नवंबर को यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। पूरे माह विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे स्कूल कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ट्रेफिक वालेंटियर्स भी दिए गए है जो पुलिस के साथ मिलकर कन्नौज की सड़कों पर यातायात का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जो लोग यातायात नियमो का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। ड्रिंक ड्राइव जो करते हैं यातायात नियमो का अनुपालन नहीं कर रहे, हेलमेट नहीं पहन रहे उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।
पूरे यातायात माह का मूल उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात के प्रति जागरूक हो, यह हमारी ही सुरक्षा के लिए है। छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर हम जान गंवाने से बचा सकते है। हमारा उद्देश्य है जितनी भी इन्जरी और डेथ होती हैं, उनको हम कम कर सकें।