TRENDING TAGS :
Kannauj News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, खराब बस में ट्रक ने टक्कर मारी, सवारियों को कुचला, दो की मौत
Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात ये हादसा हुआ।
Kannauj News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर हादसा हुआ है। नेपाल जा रही बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है। यह हादसा दिल्ली से लखनऊ की तरफ जाते समय तालग्राम मछिया के पास हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं।
दिल्ली से लखनऊ की तरह जा रही नेपाल भारत मैत्री बस सेवा की बस आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां लेकर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हुआ। हीट होने कारण चालक ने बस खड़ी कर रेगुलेटर में पानी डाल रहा था। कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मारते हुए सवारियां को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, 4 यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है, चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है।
आपको बताते चलें कि देर रात्रि करीब 00.20 बजे नेपाल भारत इण्डो मैत्री ट्रैवल एजेन्सी बस नं0 ना 7 ख 5088 चालक पुष्कर थापा पुत्र राम बहादुर थापा निवासी जनकपुर आंचल थाना लालगढी जिला सप्लाई नेपाल जो दिल्ली से काठमांडू नेपाल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रहा था जो खराब होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 169 किमो (अन्तर्गत थाना क्षेत्र तालग्राम) पर खडी थी जिसमें से कुछ सवारीयां बस से उतर कर नीचे बस के पास खडी थीं। तभी पीछे से आ रहे ट्रक नं0 RJ 14 GJ 0963 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाडी के टायर के नीचे फसने से दो व्यक्ति ज्ञानू सुनार पुत्र भीमलाल सुनार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ले ले जिला ललितपुर नेपाल व सुभाष बुद्ध ठोकी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी नेपाल देश की मौत हो गई।
यह लोग है घायल
इस हादसे में दो की मौत और चार यात्री घायल हो गए है घायलों में 1. सागर तमन जी पुत्र मंगली उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 2. प्रेम पुण्य पुत्र ओम बहादुर पुण्य उम्र करीब 38 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 3. सनी कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी द्वारका नई दिल्ली 4. प्रीतम पुत्र चुनाव निवासी वार्ड नंबर 5 नेपाल हो गये है जिन्हे एम्बुलेन्स की सहायता से राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है। बस मे 33 यात्री थे। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। ला एंड आर्डर से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है। रोड सुचार रुप से चालू है। रोड से दोनों वाहन हटा दिए गए हैं।