×

Kannauj News: ट्रैक्टर से आलू लेकर जा रहे किसानों को ट्रक ने मारी टक्कर‚ एक की मौत‚ चार घायल‚ दो की हालत गंभीर

Kannauj News: हादसे में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन–फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Sept 2023 8:36 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: जिले में ट्रक और ट्रैक्टर में टक्कर हो जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन–फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन ट्रक चालक तब तक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो की हालत गंभीर

शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर के रहने वाले 45 वर्षीय सतीश पुत्र जसवंत‚ 24 वर्षीय अशोक पुत्र रामबाबू‚ 50 वर्षीय उमेश चन्द्र पुत्र जसवंत‚ 30 वर्षीय शनि पुत्र रामसेवक व 45 वर्षीय रामबाबू पुत्र नत्थू ट्रैक्टर से सवार होकर आशा कोल्ड से आलू निकालने आये थे। जिसके बाद आलू लादकर यह लोग अपने घर वापस सदरपुर जा रहे थे‚ कि रास्ते में जसोदा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर सवार लोग आलू सहित नीचे उछलकर गिरे जिससे सतीश की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी‚ तो वहीं अशोक‚ उमेश‚ शनि व रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गये। चारों घायलों को गंभीर अवस्था में जिल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उमेश चन्द्र व शनि की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

चिकित्सक ने दी यह जानकारी

डॉ० रवि कुमार शर्मा ने बताया कि जसोदा के पास एक्सीडेंट हुआ है। वहां से घायल अवस्था में लाये गये है। एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी है ओर उनमें से एक सतीश चन्द्र नाम के व्यक्ति है जो मृत अवस्था में आये थे। इसके अलावा उमेश‚ शनि‚ रामबाबू और एक काशीराम है यह चार घायल अवस्था में आये है। इनमें से उमेश और शनि गंभीर अवस्था में थे। जिनको मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। और रामबाबाू व काशीराम फिलहाल सही स्थित में है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story