×

Kannauj News: घर से स्कूल के लिए निकलीं दो चचेरी बहनें लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस

Kannauj News: घर से विद्यालय जाने के लिए निकली दो चचेरी बहनें रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Pankaj Srivastava
Published on: 8 Nov 2023 6:02 PM IST
X

कन्नौज में संदिग्धावस्था में लापता हुईं दो चचेरी बहनें (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में घर से विद्यालय जाने के लिए निकली दो चचेरी बहनें रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने हर जगह खोजबीन करने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों चचेरी बहनों की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गयी है। जल्द ही दोनों की बरामदगी कर ली जाएगी।

स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी बहनें

ठठिया थाना क्षेत्र के कुरियाना गांव निवासी रामनरेश की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी व बाल गोविन्द की 13 वर्षीय पुत्री रश्मि ठठिया स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 08 की छात्रा है। दोनां सोमवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोनों ही स्कूल नहीं पहुंची जिसके बाद शाम तक दोनों के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में परिजनों ने ठठिया पुलिस को सूचना दी।

सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह ने ठठिया थानाध्यक्ष के साथ मिलकर छात्राओं की खोज में गांव से लेकर विद्यालय तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों छात्राओं को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बराया कि थाना अंतर्गत ग्राम कुरियाना से 6 नवंबर को दो कज़िन सिस्टर अपने घर से बिना बताए चली गई।

इस संबंध मे थाना ठठिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभी तक की विवेचना से यह भी ज्ञात हुआ है कि इन लड़कियों ने अपने घर पर फोन किया था और यह बताया था कि वह सुरक्षित है। इस संबंध में जो साक्ष्य और काल डेटा का रिकॉर्ड है, उसके आधार पर टीमें गठित करके बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story