Kannauj News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो की मौत‚ 8 घायल

Kannauj News: भीषण सड़का हादसे में बेलोरे पिकअप से सिवान जा रहे एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हो गई है।

Pankaj Srivastava
Published on: 15 July 2024 5:36 AM GMT (Updated on: 15 July 2024 10:22 AM GMT)
Kannauj News
X

कन्नौज सड़क हादसा। (Pic: Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े 4 बजे डीसीएम चालक को नींद की झपकी आने पर उल्टी दिशा में गाड़ी चली जाने से सामने से आ रही बोलेरो पिकअप टकरा गयी। हादसे में बोलैरो पिकअप सवार 10 लोग घायल हो गये‚ सभी घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया। जहां दो लोगों की गंभीर हालत होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गयी और 8 लोगों का इलाज चल रहा है।

एसडीएम ने दी हादसे की जानकारी

उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि आज प्रातः लगभग 4 से पौने 5 बजे के बीच में लखनऊ से आगरा की तरफ आ रही एक डीसीएम अनियंत्रित हो कर दूसरी रांग साइड में आ गई। यानि आगरा से लखनऊ की तरफ आ गई। जिसमें इधर दिल्ली से एक परिवार सिवान बिहार जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे। जो उससे टकरा गयी। उसमें ड्राइवर तो ठीक है लेकिन कई लोगो के चोटें आई हैं। हम लोगों ने उनको मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेज दिया है। अभी पूरी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की कैजुअल्टी हुई है।

यूपीडा अधिकारी ने की दो लोगों की मौत की पुष्टि की

यूपीडा सुरक्षा अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि आज सुबह समय करीब 4 बजकर 35 मिनट पर एक डीसीएम आईसर पीबी – 13 बीएम–9279 चालक रमनदीप निवासी धूरी जिला समरू पंजाब लेकर लखनऊ से फिरोजाबाद जा रहा था। अचानक चालक को नींद आने के कारण जिसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर आरएचएस से एलएचएस पर जाकर पीली पट्ठी पर खड़ी हो गयी। इसी बीच एक बुलैरो पिकअप डीएल–1 एल ए एल 9190 का चालक राजन पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम बिशुनपुरा जनपद सिवान बिहार लेकर दिल्ली से अपने गृह जनपद सिवान बिहार जा रहा था। क्योंकि उसके पिता की मृत्यु कुछ दिन पहले दिल्ली में हो गई थी। इसलिए वह पूरे परिवार को लेकर अन्य कार्यक्रम कराने अपने गृह जनपद जा रहा था। उपरोक्त दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गयी। जिससे बुलैरो पिकअप में बैठे करीब 10 लोग घायल हो गये।

घायलों को भेजा गया अस्पताल

दो की हालत गंभीर थी और डीसीएम के चालक एवं हेल्न्पर के सामान्य चोटें आई है। अचानक 5 मिनट के अंदर मैं गश्त करता हुआ घटना स्थल पर पहुंचा। सभी एम्बुलेंस सभी वाहनों को बुलवाया गया तथा एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीए़चसी सौरिख तथा मेडिकल कालेज तिर्वा में भेजा गया। उपचार के दौरान सुशीला देवी तथा मुन्नू की मौत हो गयी। बाकी सभी को सामान्य चोटें हैं। उनके परिजनों को भी जानकारी दे गई है। दोनों वाहनों को किलोमीटर 154 टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है। घटना किलोमीटर 149 प्लस 700 आरएचएस एवं एलएचएस दोनों पर हुई। इंस्पेक्टर सौरिख भी मौके पर पहुंचे। चालक को उनके सुपुर्द कर दिया गया उसका भी मेडिकल हो गया है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story