TRENDING TAGS :
Kannauj News: सोते समय ग्रामीण को गोली मारी, गांव में फैली सनसनी
Kannauj News: गुरुवार रात 12 बजे के करीब गांव में फायर की आवाज पर परिजनों और ग्रामीणों की नींद टूटी तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बाबू सिंह को चारपाई पर रक्त रंजित अवस्था में तड़पता हुआ पड़ा पाया।
Kannauj News: कन्नौज जिले के एक गांव में घर पर सो रहे ग्रामीण को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। देर रात फायर की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन तब दंग रह गये, जब ग्रामीण युवक अपने घर के अंदर बरामदे में चारपाई पर रक्तरंजित अवस्था में लेटा हुआ तड़पता मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। देर रात हालत में सुधार ना होने पर युवक को कानपुर भेजा गया है। तिर्वा से वाया बेला /औरैया मार्ग पर उमर्दा कस्बे से मुंगरा होते हुये पुनगरा गांव करीब 19 किलोमीटर दूर स्थित है। मुंगरा गांव का मजरा है पुनगरा। गांव की आबादी करीब 700 से अधिक है।
ठठिया थाना क्षेत्र के गांव पुनगरा निवासी राम सिंह के पुत्र बाबू सिंह के दो पुत्र बड़ा सूरज उम्र 22 वर्ष जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, इसके अलावा छोटा पुत्र प्रदीप उम्र 16 वर्ष जो अपनी मां विजय कांती के साथ गांव में रहता है। बाबू सिंह की बेटी की शादी हो चुकी है। इस प्रकार गांव में बाबू सिंह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ गांव में रहते हैं। बीते गुरुवार को रात खाना पीना करने के बाद बाबू सिंह हैं स्थित अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सोने चले गये, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घर की छत पर सोने चले गये। घर के दरवाजे का गेट नहीं है, इस कारण घर खुला ही रहता है।
रात 12 बजे के करीब गांव में फायर की आवाज पर परिजनों और ग्रामीणों की नींद टूटी तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बाबू सिंह को चारपाई पर रक्त रंजित अवस्था में तड़पता हुआ पड़ा पाया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों का हाल बेहाल था। आनन फानन में चौकी उमर्दा और थाना ठठिया पुलिस को घटना की सूचना से अवगत कराया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल बाबू सिंह को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज भिजवाया।यहां उपचार के बाद हालत में सुधार ना होते देख डाक्टरों ने बाबू सिंह को कानपुर भेज दिया था।
जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि बाबू सिंह के सीने में गोली मारे जाने की बात सामने आई है। घटना के पीछे क्या वजह रही, हमलावर कौन थे, घटना को अंजाम क्यों दिया गया, अभी यह सवालिया निशान बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, कि घटना का सच आखिर है क्या? पुलिस ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।