TRENDING TAGS :
Kannauj News: नम आंखों से दिवंगत सिपाही को एसपी ने दिया कंधा, जवानों ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी
Kannauj News: दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में बने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक आवास के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने अर्थी को कंधा देकर रवाना किया।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले में एक सिपाही की आकस्मिक मौत हो गयी। दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में बने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक आवास के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ने अर्थी को कंधा देकर रवाना किया। तबियत बिगड़ने से दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में मंगलवार की दोपहर शोक सलामी के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। पार्थिव शरीर को बुलंदशहर स्थित शेरपुर गांव रवाना करने से पहले एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी डॉ अरिवंद कुमार और क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर पुलिस वाहन तक पहुंचाया।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस लाइन स्थित आवास में 2019 बैच के आरक्षी लवी की अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्होंने अपने साथियों को सास न ले पाने की जानकारी दी। इसके बाद वह उपचार के लिए आवास से बाहर निकल रहे थे। तभी अचानक गिर गया। इससे उसकी हालत और बिगड़ गई। आरक्षी के साथियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवानों ने दी सलामी
मौत की सूचना सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। इसके मृतक लवी के शव का करीब 11:24 बजे पोस्टमार्टम हुआ। शव को पुलिस लाइन स्तिथ शहीद स्थल पर ले जाया गया। जहां पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पब्लिक ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पैतृक गांव शेरपुर रवाना कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया है कि आरक्षी लवी खारी मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव के रहने वाले हैं। लवी की शादी 28 नवंबर 2022 में पत्नी निशी के साथ हुई थी। लवी ने 2019 बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा चौकी में पहली आरक्षी पोस्टिंग का पद भार संभाला। इसके बाद लवी की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए उसे जून 2023 को एसओजी टीम में शामिल कर लिया गया।