Kannauj News : बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Kannauj News : जिले के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बिजली घर पहुंचकर अनशन पर बैठकर समस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्या का निराकरण नही होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

Pankaj Srivastava
Published on: 19 July 2024 1:11 PM GMT
Kannauj News : बिजली  कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
X

Kannauj News : जिले के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बिजली घर पहुंचकर अनशन पर बैठकर समस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्या का निराकरण नही होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

जिले के ग्राम भाउलपुर चपुन्ना, कुंवरपुर, गुलारियापुर, तरिंद, नगला मक्क, नगला पचू, रेरी रामपुर नगला चौधरी सहित सैकड़ों गांव में बिजली न आने व लो वोल्टेज से बुरी तरह प्रभावित होने को लेकर किसानों ने बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अनशन पर बैठे किसानों ने कहा कि लोग खेती-किसानी भी नहीं कर पा रहे हैं। उद्योग धंधे व उनकी स्थापना तो इस क्षेत्र के लिए सपना है, जिस पर सरकार का बहुत ज़ोर है। लोग चाह कर भी बिजली के कारण उद्योग स्थापित नहीं कर पा रहे हैं व पलायन कर रहे हैं। यह सब तो दूर की कौड़ी है, क्षेत्रवासी रात को सो तक नहीं पा रहे हैं। यह भयावह हालत सालों से सभी लोग झेल रहे हैं। हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे हैं।


बिजली समस्या से आजमन परेशान

बिजली व लो वोल्टेज की समस्या बद से बद्तर होती जा रही है। क्षेत्रवासियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस समस्या का एक मात्र समाधान नए पावरहाउस की इस क्षेत्र में स्थापना है, जिसका सर्वे व भूमि चयन मेरे ग्राम सभा गढ़ियापाह में हो चुका है, लेकिन सभी कुछ ठंडे बस्ते में पड़ा है। क्षेत्रवासी बदलते परिवेश में बिजली की मूलभूत समस्या झेल रहे हैं, जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं है।

इस क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखकर गढ़िया पाह दुर्गा देवी तिराए पर हुआ अनशन जारी है, जिसमें क्षेत्र के सभी उपभोक्ता, किसान एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक पावर हाउस या विद्युत व्यवस्था को सुधारा नहीं जाएगा, तब तक अनशन जारी रहेगा।

इस दौरान अमिताभ भदौरिया, जितेन्द्र सिंह, कल्लन सिंह चौहान, कल्लू जाटव, रामकृष्ण परमहंस, भोलेनाथ दुबे, कर्ण बीर सिंह, सुशील तिवारी कमलेश शर्मा, राकेश कुमार, ईशेन्द्र सिंह, कमल किशोर जाटव, रोशन लाल बाथम संजीव सलिल चौधरी आदि लोग प्रदर्शन मे मौजूद रहे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story