×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj: हिंदू देवता टिप्पणी मामले में सांसद की वॉयस सैंपल एफएसएल भेजेगी पुलिस

Kannauj News: आजाद सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा कन्नौज के सांसद के कथित रूप से हिंदू देवता को टिप्पणी के मामले में सुब्रत पाठक की वॉयस सैंपल जांच के लिए FSL लखनऊ भेज रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Feb 2024 9:31 PM IST
सुब्रत पाठक के आवाज की होगी जांच।
X

सुब्रत पाठक के आवाज की होगी जांच। (pic: newstrack)

Kannauj News: आजाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के कथित रूप से हिंदू देवता को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में की गई शिकायत पर कन्नौज पुलिस सुब्रत पाठक की वॉयस सैंपल जांच के लिए एफएसएल लखनऊ भेज रही है। कन्नौज पुलिस द्वारा उन्हें भेजी रिपोर्ट के अनुसार एफएसएल से जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को 1.14 मिनट की एक टेलिफोनिक बातचीत भेजी थी, जिसमे कथित रूप से कन्नौज सांसद द्वारा अपनी पार्टी के सजल गुप्ता से गाली गलौज करने के साथ ही हिंदू देवता के प्रति भी घोर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।

एफआईआर दर्ज

उन्होंने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि पूर्व में भी सुब्रत पाठक पर पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट करने और एक दरोगा के साथ घोर अभद्रता किए जाने के आरोपों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story