×

Kannauj News: महिला ने मंत्री असीम अरुण से लगाई न्याय की गुहार, मिला कार्रवाई का आश्वासन

Kannauj News: पीड़ित महिला का कहना है कि उसके ही गाँव के रहने वाले कुछ दबंग अपने परिवार के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे, इस बात का जब उसने विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर दी।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 Nov 2023 10:10 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले मे एक महिला ने राज्य मंत्री असीम अरुण के कार्यालय पर पहुँच कर गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके ही गाँव के रहने वाले कुछ दबंग अपने परिवार के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे, इस बात का जब उसने विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़िता मंत्री असीम अरुण के कार्यालय मे पहुँचकर मंत्री से गुहार लगाई है। जिसकी शिकायत सुनकर मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए महिला को न्याय दिलाने की बात कही है।

जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं

आपको बताते चलें कि गुरुवार को राज्य मंत्री असीम अरुण ने अपने कार्यालय पहुँचकर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दंदौरा खुर्द गाँव की रहने वाली श्यामा देवी पत्नी ओम प्रकाश ने मारपीट की शिकायत करते हुए बताया कि वह सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी, तभी गांव के ही रहने वाले राम सिंह पुत्र मधई, संजेश पुत्र राम सिंह, पूजा व वर्षा पुत्री राम सिंह, राम सिंह की पत्नी और निर्मला पत्नी संजेश मे मिलकर एक राय होकर श्यामा देवी से गाली गलौज करने लगी, जब श्यामा देवी ने इस बात का विरोध किया तो सभी ने मिलकर हमला बोल दिया। मारपीट मे वह घायल हो गई।

पीड़ित की गुहार पर मंत्री असीम अरुण ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कारवाई जाएगी। जांच के बाद जो मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय अवश्य मिलेगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story