×

Kannauj News: एसपी कार्यालय परिसर में फंदा डालकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

Kannauj News: कन्नौज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर काफी दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही है।

Pankaj Srivastava
Published on: 13 Oct 2023 9:50 PM IST
X

Woman attempts suicide in Kannauj

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले के एसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पीड़िता ने न्याय न मिलने पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़िता ने एसपी परिसर में ही लगे एक पेड़ में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगाने का भी प्रयास किया। यह देख पुलिस प्रशासन के भी पांव तले जमीन खिसक गयी। आनन–फानन पीड़िता को ऐसा करने से रोका गया और फिर उसको कार्रवाई किये जाने की बात कहकर समझा–बुझाकर शांत कराया गया। इसके बाद इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर काफी दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही है। लेकिन उसको न्याय नहीं मिल पा रहा‚ जब वह फिर परेशान होकर एसपी कार्यालय से बाहर निकली तो उसने कार्यालय परिसर में ही खड़े एक पेड़ पर अपने दुपट्टे से फांसी लगाने के प्रयास से फंदा डालने की कोशिश करने लगी। महिला की इस हरकत से एसपी कार्यालय के बाहर हड़कंप मच गया। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला चीख–चाीख कर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने प्रार्थना पत्र दिखाती रही और कहती रही कि उसकी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है इससे अच्छा तो हम कुछ कर ही ले। यह देख मौके पर मौजूद पुलिस ने उसको समझा-बुझाकर शांत कराया।

कई दिनों से है पीड़िता परेशान

सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता काफी दिनों से अपनी फरियाद पुलिस से कर रही है। लेकिन उसको पुलिस से न्याय न मिलने से काफी दिनों से परेशान पुलिस की चौखट के चक्कर काट रही है। लगातार आने के बाद भी जब महिला को न्याय न मिला तो वह परेशान होकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगी।

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पीड़ित महिला द्वारा किया गया हंगामा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एसपी कार्यालय के बाहर एक महिला अशांत होकर देखने को मिली। इसके बाद उसको समझाया गया । वह वह गलत फहमी में थी कि उसके दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नही हुई जिसकी वजह से वह अशांत हो गयी थी, जबकि महिला के मामले में जो भी उसकी शिकायत है‚ उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकद्दमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था और मुकद्दमे में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story