×

Kannauj News: लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों में मची अफरा-तफरी, एक मजदूर हुआ झुलसकर घायल

Kannauj News: कन्नौज जिले में आज सुबह अचानक एक चूरा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 Dec 2024 1:06 PM IST
Kannauj News: लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों में मची अफरा-तफरी, एक मजदूर हुआ झुलसकर घायल
X

लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों में मची अफरा-तफरी, एक मजदूर हुआ झुलसकर घायल (newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आज सुबह अचानक एक चूरा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां काम कर रहे चार मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, जिसमें एक मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गया और घायल हो गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाना गौरीशंकर मंदिर रोड पर पूर्व सभासद ओबैदुल हसन उर्फ ​​खलीफा और उनके भाई अब्दुल्ला हसन की चूरा फैक्ट्री है। जिसमें सुबह मजदूर काम करने पहुंचे, तभी अचानक मशीन में विस्फोट होने से आग लग गई। इससे पहले कि मजदूर कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। भीषण आग को देखकर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे चारों मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे।

इस दौरान रमेश नाम का मजदूर आग की चपेट में आकर घायल हो गया। हालांकि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए। मजदूरों ने इसकी सूचना अपने फैक्ट्री मालिक ओबैदुल हसन उर्फ ​​खलीफा और उसके भाई अब्दुल्ला हसन को दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि आग में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही सही नुकसान का पता चल पाएगा।

हालांकि फैक्ट्री मालिक के मुताबिक काफी नुकसान हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अब्दुल्ला हसन बजरिया शेखाना मोहल्ले में रहते हैं और उन्होंने पास के कैंपस में चूरा पीसने का प्लांट लगा रखा है। आज करीब 10 बजे सूचना मिली कि इलाके में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और कोतवाली कन्नौज की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story