×

Kannauj News: इत्र व्यापारियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन, भाजपा पूर्व सांसद साहित जिलाधिकारी हुए शामिल

Kannauj News: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 'एक जनपद एक उत्पाद योजना' के अन्तर्गत यह पार्क विकसित किया है। उद्यमियों की बहुत सी जिज्ञासायें होंगी, कि हम लोग यहां पर उद्योग लगाएंगे तो क्या नियम व शर्तें होंगी।

Pankaj Srivastava
Published on: 1 Dec 2024 9:30 PM IST
Workshop for Itra businessmen held, district collectors including former BJP MP present
X

इत्र व्यापारियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन, भाजपा पूर्व सांसद साहित जिलाधिकारी हुए शामिल: Photo- Newstrack

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में इत्र व्यापार को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य एक इत्र कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व सांसद सुब्रत पाठक साहित कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल सामिल हुए। यह आयोजन जनपद के ठठिया स्थित इत्र पार्क में उद्यमियों के साथ रविवार को इत्र कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत यह पार्क विकसित किया है। उद्यमियों की बहुत सी जिज्ञासायें होंगी, कि हम लोग यहां पर उद्योग लगाएंगे तो क्या नियम व शर्तें होंगी। समय से पंजीकरण हो जाये और आपका प्लांट आवंटित हो। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुये भविष्य में क्या सेवायें दी जाएंगी एवं कार्यदायी संस्था यूपी सीडा द्वारा प्लांट आवंटन एवं शर्तों के संबंध में अवगत कराये जाने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यशाला का आयोजन

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यशाला में उद्यमियों की समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीगण को भी बुलाया गया है। इस मौके पर इत्र उद्यमियों द्वारा गैस, फायर सिस्टम, होटल, सामुदायिक शौचालय, एरोमा पार्क, फूल की खेती, कूड़े से निदान, आदि संबंधित समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गैस पाइप लाइन, फायर सिस्टम, सामुदायिक शौचालय, प्रस्ताव में शामिल है। एरोमा पार्क, होटल, हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही बैंक शाखा एंव कैण्टीन की व्यवस्था करायी जायेगी तथा फूल की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा प्लाट क्रय किया है वह अपना उद्योग स्थापना हेतु कार्य प्रारम्भ करें। कहा कि कार्य प्रारम्भ में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो हर संभव मद्द की जायेगी। परियोजना में 24/7 विद्युत आपूर्ति, चैडी सड़के, अन्डर ग्राउण्ड विद्युत लाइने, जलापूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक एवं स्वागत द्वार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। परियोजना को चारो तरफ से बाउण्ड्रीवाल से कवर किया गया है।

उन्होंने कहा कि 05 चरणों में 33 उद्यमियों को भूमि आवंटित किया जा चुका है। इत्र एवं इत्र आधारित उद्योग की स्थापना हेतु 450 से लेकर 4000 वर्गमीटर तक के भूखण्ड 5530 प्रति वर्गमीटर पर आवंटन हेतु उपलब्ध कराया गया है। शेष 25 औद्योगिक भूखण्डों को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।


ऐसे करें आवेदन

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सरकार की ओर से इत्र आधारित उद्योग के लिये एक अच्छा स्थान उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद का अपना एक प्राचीन उद्योग रहा है। ओडीओपी योजना के अन्तर्गत इत्र पार्क की व्यवस्था दी गई है। कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आये, एक ही स्थान पर सारी सुविधायें मिलेगी। हम सभी को इत्र पार्क में बढ़-चढ़ भागीदारी करनी चाहिए। इत्र की बाजार सुगमता से उपलब्ध होगी। रीजनल मैनेजर मंसूर कटियार ने बताया कि आवेदन का प्रक्रिया शुल्क 2360/-रू0, आवेदन फार्म 590/-रू0 का है।


भूखण्ड की कुल देय धनराशि का 10 प्रतिशत आरक्षण शुल्क प्रपत्रों सहित पोर्टल पर जमा किया जायेगा। भूखण्ड आवंटन हेतु एकल स्वामित्व, साझेदारी संस्था, लिमिटेड कम्पनी, पंजीकृत सोसाइटी आदि द्वारा आवेदन किया जा सकता है। कार्यशाला के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जल निगम, विद्युत, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आदि द्वारा नियम व शर्तों व सुविधा आदि के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर उद्यमियों द्वारा साइट विजिट भी की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एफएफडीसी निदेशक शक्ति विनय शुक्ला, उपायुक्त उद्योग धन्नजॅय सिंह, लीड बैंक मैनेजर आदि संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story