×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: आवारा सांड के हमले से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Kannauj News: अन्ना मवेशियों के चलते सड़कों पर हर रोज कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला छिबरामऊ नगर के पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास का है।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Feb 2024 3:35 PM IST
kannauj news
X

कन्नौज में आवारा सांड के हमले से युवक की मौत (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में सड़क पर छुट्टा घूम रहे आवारा गोवंशों के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अन्ना मवेषियों के चलते सड़कों पर हर रोज कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ताजा मामला छिबरामऊ नगर के पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास का है। यहां एनएच 34 जीटी रोड पर आवारा सांड के हमले से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से परिजन उसे फतेहगढ़ ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सड़क पर घूम रहे अन्ना मवेशियों के कारण कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसा ही एक मामला नगर की पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास हुआ। नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी 32 वर्षीय बिलाल पुत्र हाजी जमाल सिद्दीकी ई-रिक्शा चलाता था। वह शादी समारोह में शामिल होने गुरुसहायगंज गया था। वहां पत्नी बच्चों को छोड़कर बाइक से वापस घर लौट रहा था।

पूर्वी बाईपास पर किडजी स्कूल के पास आवारा सांड़ ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन फतेहगढ़ निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी कैकसा तथा तीन पुत्रियां गौहर, मायरा व आयजा को छोड़ गया।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story