TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best MBA Colleges in Kanpur: ये हैं कानपुर के सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज, यहाँ एडमिशन पाने के लिए तरसते हैं छात्र

Best MBA Colleges in Kanpur: आज हम कानपुर के कुछ सबसे बेस्ट एमबीए कॉलेज की लिस्ट लेकर आये हैं जहाँ एडमिशन लेकर आप भी अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 27 Sept 2023 7:30 AM IST (Updated on: 27 Sept 2023 7:30 AM IST)
Best MBA Colleges in Kanpur
X

Best MBA Colleges in Kanpur (Image Credit-Social Media)

Best MBA Colleges in Kanpur: कानपुर में कुल 36 शीर्ष एमबीए कॉलेज हैं। इनमें से 26 कॉलेज प्राइवेट हैं और 4 कॉलेज सार्वजनिक/सरकारी संगठनों के स्वामित्व में हैं। वहीँ कानपुर के कुछ सबसे बेस्ट एमबीए कॉलेज की हम लिस्ट लेकर आये हैं जहाँ एडमिशन लेकर आप भी अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं। आइये जानते हैं कानपुर में सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज आखिर कौन से हैं।

कानपुर के सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज

आईआईटी कानपुर, कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पीएसआईटी कानपुर, रामा यूनिवर्सिटी, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी आदि कानपुर के कुछ लोकप्रिय एमबीए कॉलेज हैं।

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पर केंद्रित एक स्नातकोत्तर डिग्री है। एमबीए कार्यक्रम में मुख्य पाठ्यक्रम व्यवसाय प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे लेखांकन, अनुप्रयुक्त सांख्यिकी, मानव संसाधन, व्यवसाय संचार, व्यवसाय नैतिकता, व्यवसाय कानून, रणनीतिक प्रबंधन, व्यवसाय रणनीति, वित्त, प्रबंधकीय अर्थशास्त्र, प्रबंधन, उद्यमिता, विपणन, आपूर्ति जैसे कई टॉपिक्स को लेकर किया जा सकता है।

1 . आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित एक सार्वजनिक प्रौद्योगिकी संस्थान है। प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम के तहत भारत सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था। आईआईटी कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया गया है। ये मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

2 . डॉ. गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Dr. Gaur Hari Singhania Institute Of Management and Research)

डॉ. गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, कानपुर, भारत में एक निजी बिजनेस स्कूल है। इसकी स्थापना 1995 में जे.के. संगठन द्वारा की गई थी। जिसे एमबीए के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज में से एक माना जाता है।

3 . छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur)

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में स्थित एक सार्वजनिक राज्य कॉलेजिएट विश्वविद्यालय है। इसे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विधानमंडल के तहत प्रशासित किया जाता है। जहाँ एमबीए की पढ़ाई काफी अच्छे ढंग से कराई जाती है।

4 . चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad University Of Agriculture & Technology)

चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर में एक कृषि विश्वविद्यालय है। इसका नाम भारतीय क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद के नाम पर रखा गया है। कानपुर के अलावा, इसकी शाखाएं महाविद्यालय इटावा, हरदोई और लखीमपुर खीरी जिले में भी हैं। ये एमबीए के अपने कोर्स के लिए जाना जाता है।

5 . हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (Harcourt Butler Technical University)

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी जिसे पहले हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाता था, भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रमुख राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय है। एचबीटीयू का नाम ब्रिटिश भारत में संयुक्त प्रांत के गवर्नर सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर के नाम पर रखा गया था।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story