×

संसद में चकमा दे घुसा कानपुर का लड़का, बोला- PM से नौकरी मांगने गया था

संसद मार्ग थाने में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वो नौकरी की तलाश में पीएम मोदी से मिलने आया था। वह ऑटो रिक्शा चलाता है। प्रदीप ने कहा उसको किसी ने बताया था कि अगर वह पीएम से मिल ले तो उसको नौकरी मिल जाएगी।

Admin
Published on: 11 March 2016 6:49 PM IST
संसद में चकमा दे घुसा कानपुर का लड़का, बोला- PM से नौकरी मांगने गया था
X

नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा को चकमा देकर एक युवक अंदर घुस गया। कानपुर के उन्नाव का रहनेवाला प्रदीप कुमार (25) बिना रोक-टोक के संसद भवन परिसर में पीएम के ऑफिस तक पहुंच गया। हालांकि कुछ ही देर में संसद भवन की सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। प्रदीप शुक्रवार को सुबह लगभग 7 बजे संसद भवन के अंदर घुसा था।

संसद मार्ग थाने में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वो नौकरी की तलाश में पीएम मोदी से मिलने आया था। वह ऑटो रिक्शा चलाता है। प्रदीप ने कहा उसको किसी ने बताया था कि अगर वह पीएम से मिल ले तो उसको नौकरी मिल जाएगी।



Admin

Admin

Next Story