TRENDING TAGS :
कानपुर मंडलायुक्त एक्शन मेः किया निरीक्षण ली बैठकें, सामने आया सच
मण्डलायुक्त ने प्रोबेशन विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, पूर्ति विभाग, वन विभाग आदि विभागों की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जो निर्देश दिये गये है उन्हें समय से पूर्ण करेंगे।
कानपुर देहात। कानपुर मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के कई अनुभागों का आज निरीक्षण किया। जिसमें कई जगह उनकी त्योरियां भी चढ़ीं लेकिन सुधार के निर्देश देकर छोड़ दिया। मंडलायुक्त डा. राज शेखर के साथ डीएम भी थे। अभिलेखागार शस्त्र, संयुक्त कार्यालय व खनन कार्यालय का इस दौरान निरीक्षण किया गया।
कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने सलामी ली तथा संयुक्त कार्यालय, खनन कार्यालय, अभिलेखागार विभाग, शस्त्र अनुभाग का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बस्ते खुलवा कर देखे
मंडलायुक्त ने अभिलेखागार में रखे अभिलेखों के बस्ते खुलवा कर देखे। अभिलेखों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अग्निकांड से पूर्व में अभिलेख नष्ट हुए थे उसका लेखा-जोखा रखने एवं परीक्षण करने अभिलेखागार में जो अभिलेख (ब्लीड) नष्ट कराई गई है उसका टीम द्वारा परीक्षण कर कागजों को नष्ट कराने के साथ-साथ प्रॉपर लिखा पढ़ी रखने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में संयुक्त कार्यालय में पहुंच मंडलायुक्त ने शस्त्र अनुभाग में शस्त्र दुकान की बिक्री ब्यवस्था विवरण कार्यालय मे न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारतूस खरीदकर नष्ट किये के विवरण का भी व्यवस्थित पत्र व्यवहार के निर्देश दिये।
खनन में की सख्त पड़ताल
इसी कड़ी में खनन विभाग में खनन के कितने प्रकरण है और कितने संचालित हैं और उनकी क्या प्रतिक्रिया है इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली यही नहीं जुर्माना सम्बन्धी आरसी के रजिस्टर का रखरखाव ठीक न होने के मामले में मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट की खनन निरीक्षक को इस मामले में निर्देश दिए। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने अनुदानित कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा. राज शेखर ने कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क में अनुदानित कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर उनके स्वामियों के घर के लिए रवाना किया।
किसानों ने कृषि यंत्र की खरीद को लेकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। वही मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि यन्त्रों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये।
उन्होंने कृषकों से अपील की है कि फसल अवशेष को जलाये नहीं कृषि यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेष को नष्ट करें। फसल अवशेष जलाने से वातावरण दूषित होता है।
कर-करेत्तर व कानून व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश
डा. राज शेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने व्यवस्थाओं के मामले में डीएम डॉ. दिनेश चंद के नेतृत्व में व्यवस्थाओं के बाबत तारीफ भी की।
वहीं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के तहत परिवार के 5 लोगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि सरकार द्वारा 5 लाख रूपये की सहायता राशि संबंधित लाभार्थी के खाते में भी भेजी गई।
एनआरएलएम के समूह को उनके बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया गया समूहों के माध्यम से महिलाएं रोजगार परक हो रही हैं।
मण्डलायुक्त ने सामुदायिक शौचालायों में देख रेख के लिए 5 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मिशन शक्ति के अच्छी रंगोली बनाने पर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
कहा भूमाफियाओं पर सक्रिय रहें
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की बैठक के दौरान सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारिओं को निर्देश दिए कि अराजक तत्वों पर कार्यवाही में गंभीरता बरतें तथा भू-माफियाओं पर सक्रिय रहे।
अवैध खनन का कारोबार न होने दें शस्त्र लाइसेंसों के प्रति गंभीर रहे। वरासत के मामले में विशेष अभियान चलाया जाए, गुण्डा, मिनी गुण्डा एक्ट की ज्यादा से ज्यादा कार्यवाहियां की जाए।
टॉप टेन अपराधियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, अवैध शराब, पटाखा बिक्री आदि के मामले में सतर्कता बरतें शस्त्र की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा
बैठक मे अधिकारियों की बिंदुवार समीक्षा की और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। वहीं बैठक में 50 करोड़ की लागत की परियोजनों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समय से सभी परियोजनाओं को पूर्ण करे तथा जहां कही भी समस्या आ रही है उसे ठीक कराये तथा जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य प्रारंभ करे।
वहीं जिला अस्पताल में जो आवास बनने है वह स्वास्थ्य विभाग, कार्यदायी संस्था आपसे में बैठक कर कार्य कराया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए बताया गया कि विद्युत विभाग का करीब 32 करोड़ बिल बकाया है जिसमें केवल शिक्षा विभाग के द्वारा करीब 21 करोड का बिल बकाया है जिस पर मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्युत का बिल जमा करने की कार्यवाही करे।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागों के द्वारा विद्युत का बिल नहीं जमा पाये जाने पर उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से विद्युत का बिल जमा करायें।
कृषि विभाग
उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो प्रकरण लंबित है उन्हें पूर्ण करे।
पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण में प्रगति लाये तथा जनपद की रैंकिंग को सुधारें। वहीं पुखरायां में 200 जानवरों के रखने की क्षमता गौशाला के शुभारंभ कराये जाने के निर्देश दिये।
वहीं रूरा नगर पंचायत में भी गौशाला को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवायें ठीक प्रकार से संचालित रहे। कोविड हास्पिटल एल-1 व एल-2 में मरीजों को समय से दवा, खाना, नाश्ता आदि उपलब्ध कराये।
सड़कों पर जोर
उन्होंने ओडीआर, एमडीआर के तहत सड़कों को 10 नवम्बर तक हर हाल में ठीक करायें तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को गढ्ढा मुक्त 21 नवम्बर तक हर हाल में कराये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी तथा कार्य का भी सत्यापन एसडीएम, तहसीलदार आदि के माध्यम से कराया जाये।
उन्होंने प्रोबेशन विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, पूर्ति विभाग, वन विभाग आदि विभागों की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जो निर्देश दिये गये है उन्हें समय से पूर्ण करेंगे। इस मौके पर सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी एसडीएम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त को डीएम ने गौ स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। मंडलायुक्त डा0 राजशेखर ने पंचायत रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। डीपीआरसी परिसर में मण्डलायुक्त ने पौधारोपण किया।