×

KanpurAccident: बाइक और ट्रक की भिड़ंत, युवक की मौत, पत्नी और बच्चा घायल

Kanpur Accident Today: थाना सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज ट्रक व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में युवक की मौत और पत्नी और बच्चा घायल हो गए।

Manoj Singh
Published on: 1 Nov 2022 7:24 PM IST
Kanpur Dehat Accident
X

Kanpur Dehat Accident

Kanpur Dehat Accident: थाना सिकंदरा क्षेत्र (Thana Sikandra area) के नेशनल हाईवे पर तेज ट्रक व बाइक में जोरदार भिड़ंत (bike and truck collision)हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार सुनील कुमार पुत्र जलसिंह दीदारपुर फतेहपुर बेरी औरैया निवासी युवक की तत्काल दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई और लगभग 4 वर्षीय बच्चा को मामूली चोटें आई हैं। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 पर पुलिस व 108 पर एंबुलेंस को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस

मौके पर पहुंची थाना पुलिस के पवन मोबाइल सिपाही अमित यादव, सिपाही रंजीत सिंह के द्वारा घायल महिला व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया व मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा भरा गया।

ट्रक सहित चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में

वहीं, डॉक्टर सादिक अली के द्वारा घायल पत्नी को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक सहित चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। थाना प्रभारी समर बहादुर यादव के द्वारा बताया गया कि एक्सीडेंट में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लिखा पढ़ी की जा रही है परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि आज ही जिले की जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा सड़क हादसों को देखते हुए जन जागरूकता हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर हादसे ट्रैफिक नियमों का पालन न करने और हेलमेट व सीट बेल्ट न बांधने से होते हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story