×

Kanpur Dehat: सीडीओ ने की मिशन शक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

वर्तमान में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति का प्रतिशत अच्छा पाया गया। जिसके पश्चात महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएससी में वीएलई के लिए निर्देश दिए गए

Roshni Khan
Published on: 14 Jan 2021 2:06 PM IST
Kanpur Dehat: सीडीओ ने की मिशन शक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
X
Kanpur Dehat: सीडीओ ने की मिशन शक्ति के संबंध में समीक्षा बैठक, दिए निर्देश (PC: social media)

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अधिकारी सौम्या पांडे सर्वप्रथम द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक की समीक्षा की गयी। जिसमे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों की समीक्षा की गयीकी समीक्षा की गई किया जिसमे महोदया द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष यथाशीघ्र आवेदन भराए जाने तथा लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण कराकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को अग्रसारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

ये भी पढ़ें:परमाणु हथियारों का खौफ: फिर सनकी तानाशाह से कांपे सारे देश, किया बड़ा ऐलान

वर्तमान में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति का प्रतिशत अच्छा पाया गया

वर्तमान में लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति का प्रतिशत अच्छा पाया गया। जिसके पश्चात महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएससी में वीएलई के लिए निर्देश दिए गए। जो भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पात्र आवेदकों के फार्म संबंधित के पास लाती है। तो उनका फॉर्म तत्काल ऑनलाइन फीड किया जाए एवं इसमें किसी भी प्रकार का विलंब ना हो। साथ ही इस विषय पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो भी लंबित प्रकरण वर्तमान में हैं उन्हें त्वरित निस्तारित कराते हुए अवगत कराया जाए।

ये भी पढ़ें:कोरोना पेशेंट ने चौथी मंजिल से कूदकर दे दी जान, पूरी बात जानकर रो पड़ेंगे आप

बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित हुए।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story