×

Kanpur Dehat Fire Case: मड़ौली कांड में लेखपाल व जेसीबी चालक भेजा गया जेल, तेज हुई जांच

Kanpur Dehat Fire Case: मड़ौली कांड में आरोपी जेसीबी चालक सुरजीत कुमार उर्फ दीपक व लेखपाल अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद देर रात जेल भेज दिया गया।

Manoj Singh
Published on: 17 Feb 2023 1:46 PM IST
Kanpur Dehat Fire Case
X

Kanpur Dehat Fire Case (Pic: Social Media)

Kanpur Dehat Fire Case: कानपुर देहात में मड़ौली कांड में नामजद आरोपी लेखपाल व जेसीबी चालक को कोर्ट में पेश करने के बाद देर रात जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने अन्य फरार गांव के 4 नामजद आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पूरे मामले की जांच एसआईटी ने भी शुरू कर दी है।

बता दें कि मड़ौली गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाते समय जेसीबी से जलता छप्पर गिराने से प्रमिला दीक्षित व उनकी बेटी नेहा की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रमिला के बेटे शिवम ने एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसओ दिनेश गौतम, लेखपाल अशोक, जेसीबी चालक सुरजीत कुमार उर्फ दीपक समेत करीब 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जेसीबी चालक सुरजीत कुमार उर्फ दीपक व लेखपाल अशोक को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद देर रात जेल भेज दिया गया।

एसआईटी कर रही घटना की जांच

कानपुर देहात के मड़ौली कांड की निष्पक्ष जांच के लिए शासन की तरफ से 2 सदस्य एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में आयुक्त डॉ. राजशेखर व एडीजी आलोक सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एसआईटी टीम को 1 हफ्ते के भीतर शासन को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो एसआईटी की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही नामजद अधिकारियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि सरकार ने एसआईटी जांच की जिम्मेदारी हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को सौंपी है। उनके साथ जांच टीम में बघौली सीओ विकास जायसवाल, एसएसओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय, एसएचओ महिला थाना रामसुखारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी वकील सिंह यादव शामिल हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story