TRENDING TAGS :
कानपुर देहात: फर्जी तरीके से वसूले जा रहे पैसे, पुलिस भी नहीं ले रही एक्शन
खुलेआम हो रही लूट से परेशान एक ट्रक मालिक ने मामले की पोल खोल कर रख दी है |
कानपुर देहात: कानपुर देहात की कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कंपनी के एजेंट बन कर आधा दर्जन लोग खुले आम ट्रक मालिकों व चालकों से धनउगाही करने में लगे हुये हैं| यही नहीं दबंगई की दम पर ये फर्जी एजेंट बनकर बाहर के जिले से आने वाले ट्रको से जमकर बदसलूकी कर रंगदारी वसूलने मे लगे हुये है | यह सब खुलेआम पुलिस की जानकारी मे धड़ल्ले से चल रहा है |
ये भी पढ़ें:तैयार पंजाबी रोबोट: हरजीत ने कर दिखाया कमाल, बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी हुए हैरान
लॉकडाउन के बाद अब ट्रक मालिक इन फर्जी एजेंटो से परेशान हो रहे है
लॉकडाउन के बाद अब ट्रक मालिक इन फर्जी एजेंटो से परेशान हो रहे है | न ही कोई नियम है और न ही कोई कानून, मामले की शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस एजेंटो के दस्तावेज़ और मामले की जांच करने की बजाय ट्रक चालको पर दबाव बना कर मामले को रफा दफा करने मे लगी है | खुलेआम हो रही लूट से परेशान एक ट्रक मालिक ने मामले की पोल खोल कर रख दी है |
पूरा मामला कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का है
पूरा मामला कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर का है | जहां जालौन जिले के रहने वाले ट्रक मालिक देव सिंह ने फर्जी एजेंट और पुलिस की मिलीभगत से हो रही खुलेआम लूट के मामले की पोल खोल कर रख दी है | ट्रक मालिक ने इन फर्जी फाइनेंस कंपनी के एजेंटो की धनउगाही से परेशान हो कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी | लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर मीडिया के जरिये न्याय की गुहार लगाते हुये बताया कि 22 फरवरी को मेरा ट्रक जालौन जिले से बालू लेकर कानपुर देहात के कस्बा अकबरपुर से गुजर रहा था तभी अचानक कार सवार आधा दर्जन लोगो ने मेरे ट्रक को रोका और फाइनेस कंपनी का एजेंट बता कर मेरे ट्रक चालक से बदसलूकी करते हुये कहा कि आपके ट्रक का फाइनेंस बकाया है, रुपए दो नहीं तो हम आपका ट्रक ले जाएगे |
जगह मेरे चालक पर दबाब बनाते हुये मामले को रफादफा कर दिया
जिसके बाद ट्रक चालक और मालिक ने डायल 112 पुलिस का सहारा लिया और 112 पुलिस ने एजेंट समेत ट्रक चालक को थाने ले आई लेकिन थाना अकबरपुर प्रभारी ने एजेंटो के खिलाफ कार्यवाही कि जगह मेरे चालक पर दबाब बनाते हुये मामले को रफादफा कर दिया | जबकि इन एजेंटों ने ट्रक मालिक से कई बार फाइनेंस के नाम पर हजारो रुपए धमका कर वसूल लिए है | ट्रक मालिक के द्वारा फाइनेंस कंपनी कार्यालय में मोबाइल के जरिये बात कि गई तब फाइनेंस कंपनी समेत कंपनी के एजेंट ने बताया कि मेरा कोई एजेंट इस तरह का कार्य नहीं कर सकता है | ट्रक मालिक ने थाना प्रभारी और फर्जी एजेंटो कि धनउगाही से परेशान हो कर जिले के एसपी से न्याय कि गुहार लगाई है| लेकिन कार्यवाही आज तक नहीं हुई |
देव सिंह (पीड़ित ट्रक मालिक)
पूरे मामले मे कोर्ट के आदेश कि माने तो फाइनेंस कंपनी के लोग किश्त बकाया होने पर वाहन रोक कर जबरन कब्जे में ले लेते थे। याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इसे अनुचित बताया और प्रदेश सरकार को इस प्रक्रिया को रोकने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा है कि वे ऐसे मामलों में सभी थानेदारों को तत्काल एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दें।
वही केंद्र सरकार कि माने तो लाक डाउन के बाद वाहन मालिको को तीन माह कि राहत दी थी | इतने आदेश और निर्देश के बाबजूद भी पुलिस इन फर्जी एजेंटो से खुलेआम ट्रक मालिको से धनउगाही करने मे लगी हुई है | मामले के एक वीडियो ने थाना प्रभारी अकबरपुर के दवाव बनाने कि पोल खोल कर रख दी है प्रभारी महोदय एजेंटो पर कार्यवाही कि जगह उल्टा ट्रक चालक पर दबाब बनाने मे लगे हुये है |
kanpur-dehat (PC: social media)
खेल सपा नेता सलमान के इशारे पर किया जाता है
फाइनेस कंपनी के फर्जी एजेंट बन रुपया वसूलने का पूरा खेल सपा नेता सलमान के इशारे पर किया जाता है | सलमान अपने गुर्गों के साथ हाइवे के किनारे बाहर जिलो से आने वाले ट्रको से दबंगई के बल पर रुपए वसूलते है और कोतवाली पुलिस इन एजेंटो की पूरी मदद करती है | इन एजेंटो के दस्तावेज़ और मामले की जांच करने की बजाय पुलिस ट्रक चालको और मालिको पर दवाव बना कर मामले को रफादफा कर देती है | तस्वीरों और मोबाइल काल रिकार्डिंग से आप साफ अंदाजा लगा सकते है की ये एजेंट कितने दबंग है और किस तरह से ट्रक मालिको को धमका कर रुपया वसूलते है |
खेल सपा नेता सलमान के इशारे पर किया जाता है
वही थाने में लाया गया सपा नेता एजेंट सलमान खुलेआम बेखौफ होकर अपने को फाइनेस कंपनी का एजेंट बता रहा है | अपनी सफाई देने में लगा हुआ है जबकि मोबाइल रिकार्डिंग मे इस शख्श ने ट्रक मालिक को धमका कर रुपए मांग रहा है |
ये भी पढ़ें:गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: नगरपालिका चुनावों में साढ़े तीन बजे तक 40% मतदान
सलमान (सपा नेता फर्जी एजेंट)
वही जब पूरे मामले को लेकर सत्ताधरी पार्टी के विधायक और मददगीर नेता ने बताया की मामला गंभीर है पुलिस मामले मे इन फर्जी एजेंटो पर कार्यवाही करने की बजाय खुलेआम ट्रक मालिको से धनउगाही करवा रही है | एसे लोगो और पुलिस वालो की बजह से सरकर की छवि खराब होती है | इस संबंध मे उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी |
रिपोर्ट- मनोज सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।