×

Kanpur News: कानपुर के परौंख गांव में सीएम योगी बोले, बीमारू नहीं, अब स्वावलंबी व समर्थ है उत्तर प्रदेश

CM Yogi in Kanpur Dehat: सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत आठ सालों में सकारात्मक परिवर्तन का असर परौंख गांव में देखने को मिल रहा है। परौंख आदर्श गांव बन गया है।

Avanish Kumar
Published on: 3 Jun 2022 10:23 PM IST
CM Yogi said in Paraunkh village of Kanpur countryside
X

CM Yogi in Kanpur Dehat - Photo - Social Media

CM Yogi in Kanpur Dehat: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को कभी बीमारू राज्य समझा जाता था आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वावलंबी और समर्थ प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी अविनाशी काशी से सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके नेतृत्व में सशक्त भारत की तस्वीर देश-दुनिया में दिखती है। आज काशी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन इसमें सबसे बड़ा संबल है।

कानपुर देहात के परौंख गांव में मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की अगवानी

सीएम योगी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने परौंख गांव में आकर राष्ट्रपिता के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने का काम किया है।


विकास का संबल बन रहा है प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन: मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि यह देश की एतिहासिक घटना है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक साथ किसी एक गांव में संवाद कर प्रेरणा देने के लिए लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने (राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने) भीषण गर्मी में गांव की एक-एक जगह का फुर्सत से अवलोकन किया है, यह बेहद प्रेरणादायी है।

एक गांव में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का एक साथ संवाद करना और प्रेरणा देना ऐतिहासिक घटना : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत आठ सालों में आए सकारात्मक परिवर्तन का असर परौंख गांव में देखने को मिल रहा है। परौंख गांव आदर्श गांव बन गया है। डिजिटल गांव (Paraunkh village became a digital village) बन गया है। हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओं का माडल बन गया है।

जनसभा के प्रारम्भ में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अंगवस्त्र, गीता व प्रतीक चिह्न भेंट करके स्वागत किया। राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंगवस्त्र, गीता, स्मृति चिह्न भेंट किया।

प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भारत की प्रथम महिला, राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद को अंगवस्त्र भेंट किया। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री राकेश सचान, अजीत पाल, सांसद रामशंकर कठेरिया, देवेंद्र सिंह, सुब्रत पाठक व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story