TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur Dehat: विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

Kanpur Dehat New: जनपद में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से बिल न जमा कर रहे बकायेदारों के कनेक्शन काटे।

Manoj Singh
Published on: 1 Nov 2022 8:42 PM IST
Kanpur Dehat News In Hindi
X

विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई

Kanpur Dehat News: जनपद में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से बिल न जमा कर रहे बकायेदारों के कनेक्शन काटे। मीटर उखाड़े। आरसी देकर एफआईआर की विभाग कर रहा तैयारी। वहीं विद्युत विभाग की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में खलबली है। विद्युत विभाग ने बकाये दारों की सूची जारी कर दी है।

विद्युत बकायेदारों के घरों पर की कार्रवाई

एकमुश्त समाधान योजना विद्युत बिल जमा योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा अभियान चलाया गया था जिसमें 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त करके विद्युत कनेक्शन के बिल जमा किए जा रहे थे। जिसमें सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व जमा हुआ था। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके द्वारा लंबे समय से विद्युत बिल जमा नहीं किए गए, जबकि विद्युत विभाग के द्वारा उनके विद्युत कनेक्शन भी काट दिए गए। इसके बावजूद भी उन लोगों द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किए गए जिसके चलते आज अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पुखराया कुलदीप यादव के निर्देशन में कस्बा सिकंदरा में आज 6 महीने से अधिक हो जाने के बावजूद भी विद्युत बिल जमा नहीं किए गए। जिसके चलते नेवर पैड विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध फोर्स पीडी की से पहले विद्युत बकायेदारों के घरों पर सिकंदरा कस्बे के जेई प्रवीण मिश्रा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की।

इन लोगों को काटे कनेक्शन

लोगों जाकर.सहारा प्रबंधक इंडिया मालवीय नगर सिकंदरा, रेशमा पत्नी असलम अशोकनगर सिकंदरा, मुकीम खान पुत्र रबुदे अशोक नगर सिकंदरा, नूरजहां पत्नी मुन्नावारसी गांधीनगर सिकंदरा, रेशमा पत्नी मशीरूल अशोक नगर सिकंदरा, एजाज खान पुत्र अच्छान अशोक नगर सिकंदरा, आमिर खान पुत्र निजामिया खान अशोकनगर सिकंदरा, इब्राहिम पुत्र मोहम्मद आजाद नगर सिकंदरा, भूरे पुत्र इस्लाम पटेल नगर सिकंदरा के घरों पर जाकर लगे हुए विद्युत मीटर उखाड़े गए व उनके अवैधानिक तौर पर लगे हुए कनेक्शन भी हटाए गए, साथ ही उनके खिलाफ आरसी जारी कर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इस दौरान सिकंदरा कस्बे के जूनियर इंजीनियर प्रवीण मिश्रा के साथ, बृजेश केसरी tg2 इंद्रपाल, शिवमोहन, रोहन ,मुकेश संविदा कर्मी मौजूद रहे। वहीं परिसर में मीटर उखाड़े गए बकायेदारों की सूची चस्पा कर दी गई है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story