×

Kanpur Dehat: तेज बारिश के चलते गिरी स्कूल की बाउंड्री, दो किशोरियों की मौत, एक गंभीर

Kanpur Dehat: तेज बारिश के चलते सड़क पर एक विद्यालय की बाउंड्री गिर जाने से मलबे में दबकर दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

Manoj Singh
Published on: 14 Aug 2022 6:27 PM IST
Kanpur Dehat News In Hindi
X

जानकारी देते जिलाधिकारी नेहा जैन। 

Kanpur Dehat: कानपुर देहात के अकबरपुर थाना (Akbarpur Thana) के अंतर्गत तेज बारिश के चलते सड़क पर एक विद्यालय की बाउंड्री गिर जाने से मलबे में दबकर दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर भी पहुंच गए हैं।

भरभरा कर गिरी बाउंड्री

कानपुर देहात में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते अकबरपुर कस्बे में बने देव समाज स्कूल (Dev Samaj School) की बाउंड्री अचानक सड़क पर गिर पड़ी इस दौरान सड़क से गुजर रही हैं सलोनी, सोनम व ज्योति बाउंड्री की चपेट में आकर मलबे के नीचे दब गए। वहीं, जब तक पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में दबी किशोरी को बाहर निकालते तब तक सलोनी, सोनम की मौके पर ही मौत हो गई थी और ज्योति गंभीर रूप से घायल थी. जिसे तत्काल मलबे से निकालकर आनन-फानन में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे में 2 किशोरी की मौत हो गई: जिला अधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन (DM Neha Jain) ने बताया कि कानपुर देहात के अकबरपुर में एक विद्यालय की बाउंड्री के जाने से दुखद घटना हो गई है। हादसे में 2 किशोरी की मौत हो गई है एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story