×

Kanpur Dehat News: अब सब्सिडी पर सोलर होमलाइटिंग व स्मोकलेस चूल्हा की बिक्री करके कमीशन अर्जित करेगी महिलाएं

Kanpur Dehat News: शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जनपद में यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस कार्यक्रम शुरू किया गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 29 Jun 2021 5:59 PM IST
News Solar Home Lighting System
X

महिलाएं

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UTTAR PRADESH STATE RURAL LIVELIHOOD MISSION) के अंतर्गत प्रेरणा ओजस (Ojas) के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि कानपुर देहात के जिलाधिकारी (Kanpur Dehat DM) के नेतृव में व मुख्य विकास अधिकारी की पहल से दिन पर दिन समूह की महिलाओं को विभिन्न तरह के रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है।

सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस कार्यक्रम जनपद में शुरू किया गया, जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं टेरी (ऊर्जा और संसाधन संस्थान ) के संयुक्त तत्वाधान से हर ग्रामीण घर तक सोलर होम लाइटिंग सिस्टम (Solar Home Lighting System), स्मोकलेस चूल्हा सब्सिडी (Smokeless Chulha Subsidy) पर देने की पहल शुरू की गई है। टेरी संस्था (TERI institution) के सहयोग ये कार्य शुरू किया जा रहा है।

प्रेरणा ओजस के तहत ये कार्य का पायलट ब्लॉक -सरवनखेड़ा से कल से शुरू होगा, इसके सफल होने के उपरांत बाकी सभी ब्लाकों में इसका किर्यावन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा और समूह की महिलाएं इस कार्य को कमीशन एजेंट बनकर करेगी जिससे उनकी आमदनी होगी।

बैठक

आज प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठकर इस मुहिम के किर्यावन को किस तरह धरातल पर उतारा जाएगा, उसकी प्लनिंग कर ली है। प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 10 ब्लॉको की समूह की महिलाएं कमीशन एजेन्ट बनकर कार्य करेगी। इस कार्य मे प्रति ब्लॉक 10 से 15 महिलाएं कार्य करेगी। कमीशन एजेंट (Commission Agent) का कार्य लगभग इस कार्यक्रम में 10 ब्लॉको में 100 से 150 समूह महिलाएं कमीशन एजेंट का कार्य करेगी। महिलाएं सोलर होमलाइटिंग ,स्मोक लेस चूल्हा की बिक्री करेगी। ये पूरा सिस्टम की कीमत 8000 रुपये है, लेकिन हर ग्रामीण घर को मात्र 4500 रुपये में महिलाएं बिक्री करेगी। इस पूरे सोलर सिस्टम पर 3500 रुपये की सरकार की सब्सिडी है। इस पूरे सिस्टम के साथ ...

1 सोलर पैनल 50 वाट

1 बैटरी 12 वोल्ट 20 Ah

बैटरी चार्ज कंट्रोलर

5A 12Volt +मोबाइल चार्जिंग

3 Led बल्ब 5 वाट

1 इंस्टालेशन किट

1 स्मोकलेस चूल्हा मिलेगा ।

एक सोलर सिस्टम की बिक्री करने पर समूह की महिला को 300 रुपये से 500 रुपये कमीशन मिलेगा और मुख्य विकास अधिकारी की पहल से खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से सभी गांवों में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता फैलायी जाएगी, जिससे हर घर मे सोलर सिस्टम आसानी से पहुंचाया जा सके और हर घर उजाला से रोशन हो सकेगा। इस बैठक में प्रेरणा ओजस के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनुराग द्विवेदी, ब्लॉक मैनेजर सुमित सचान, गरिमा सचान ,पूनम वर्मा ,व एडीओ संजय व पंचायत सचिव कीर्ति सिंह मौजूद थे ।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story