×

Kanpur Dehat News: विशेष सड़क सुरक्षा अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ, दिए निर्देश

Kanpur Dehat News: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने प्रतिभाग किया

Manoj Singh
Published on: 2 Oct 2022 4:58 PM IST
Kanpur Dehat road safety campaign launched District Panchayat President gave instruction
X

Kanpur Dehat road safety campaign launched District Panchayat President gave instruction

Kanpur Dehat News: प्रदेश के जनपदों में दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता में बीआरसी परिसर असर अकबरपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों के तहत विशेष सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया है, इसके माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें लोगों को चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने व दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाएगी।

इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लोगों के दिए जाने हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया जाए, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए, सभी लोग जो दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते हैं उनमें जो नियम हैं उनका अवश्य पालन करें तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसका विशेष ध्यान रखें। नशा करके वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन में तीन लोग ना बैठें ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें तथा सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का अवश्य पालन करें यह बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के पश्चात सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम सोमलता यादव, समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story